G7 Summit Robot: जापान के हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन चल रहा है. इस समिट में दुनिया के सात प्रभावशाली देशों के नेता शामिल हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस समय जापान में मौजूद हैं. सम्मेलन में सुरक्षा जांच के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में रोबोट तैनात किए गए हैं. इन्हीं में से एक रोबोट का वीडियो सामने आया है.


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रोबोट ने भारतीयों को नमस्ते कहा है और उनसे जापान आने के साथ-साथ जापान की संस्कृति के बारे में जानने का आग्रह किया है. रोबोट ने कहा, “मैं चाहता हूं कि भारत के लोग जापान आएं और जापानी संस्कृति के बारे में जानें.”


जापान के हवाई अड्डों पर भी तैनात किए जा रहे रोबोट






हालांकि, यह पहला मौका नहीं है कि जापान में सुरक्षा जांच में रोबोट को इस्तेमाल में लाया गया हो. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एआई-आधारित सुरक्षा रोबोट अब जापान के हवाई अड्डों पर भी तैनात किए जा रहे हैं. एयरपोर्ट पर यह अत्याधुनिक सुरक्षा रोबोट गश्त और निरीक्षण करने के लिए AI और 5G सहित अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करता है. इसका एआई वास्तविक समय में ऑनबोर्ड कैमरे के जरिये ली गई छवियों का विश्लेषण करता है.


पीएम मोदी ने अपने समकक्ष के साथ की मुलाकात


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर मुख्य अतिथि के रूप में जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को जापान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने समकक्ष के साथ मुलाकात की. जी-7 सत्र में, पीएम मोदी ने भोजन, स्वास्थ्य और विकास से संबंधित मुद्दों को संबोधित करने के लिए 10 बिंदुओं को सूचीबद्ध किया. वहीं, सम्मेलन में पहुंचे पीएम मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा अनावरण किया.


ये भी पढ़ें: Quad Summit 2024: भारत 2024 में क्वाड शिखर सम्मेलन की करेगा मेजबानी, पीएम मोदी ने की घोषणा