CBSE Teacher Awards 2021: शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने आज भारत और भारत के बाहर सीबीएसई से जुड़े स्कूलों के 22 शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को शिक्षण और स्कूल नेतृत्व में शानदार काम करने के लिए सम्मानित किया. सम्मान समारोह को ऑनलाइन रखा गया, जिसके दौरान वर्ष 2020-21 के लिए पुरस्कार दिए गए. इस मौके पर सीबीएसई के अध्यक्ष मनोज आहूजा, सचिव अनुराग त्रिपाठी समेत सीबीएसई के कई आला अधिकारी मौजूद रहे.


22 पुरस्कार विजेता प्राइमरी, मिडिल, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्तर के शिक्षक हैं, जिन्होंने COVID-19 महामारी के दौरान चुनौतियों का सामना किया है और ऑनलाइन मोड में अच्छी पढ़ाई अपने छात्रों को उपलब्ध करवाई है. पुरस्कार विजेताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने शिक्षण और सीखने में जुनून के लिए शिक्षकों की सराहना की.


छात्रों को पढ़ाने का काम जारी रखा


उन्होंने अपने संबोधन में कहा, 'COVID-19 जैसी स्थिति में हमारे अध्यापकों ने कठिन परिस्थिति होते हुए भी छात्रों को पढ़ाने का काम जारी रखा है और महामारी को बाधा नहीं बनने दिया. अध्यापकों ने शिक्षण की नई तरीकों को अपनाया और बच्चों को उत्साहित रखने के लिए नई रणनीतियां सिखाईं. इसलिए आज का दिन शिक्षकों के अध्यापन को समर्पित है.'


केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा, 'यही कारण है कि शिक्षकों को भी डॉक्टरों, नर्सों जैसे अन्य लोगों के साथ-साथ कोरोना योद्धाओं की श्रेणी में लिया गया है. सीबीएसई को पूरे देश के साथ अपने शिक्षक समुदाय पर गर्व है.' वहीं इस कार्यक्रम में विजेताओं को 50,000 रुपये की राशि, एक शॉल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया है.


यह भी पढ़ें:
Cancer Patients के लिए पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी पाई गई कोरोना वैक्सीन, रिसर्च का दावा
Coronavirus Update: कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, अब 24 घंटे में 27 हजार नए केस, 383 संक्रमितों की मौत



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI