चंडीगढ़ः पंजाब के मोहाली के डेरा बस्सी इलाके में गुरुवार को दो मंजिला एक व्यावसायिक इमारत गिरने से तीन मजदूरों सहित चार व्यक्तियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में चार व्यक्तियों की मौत हुई है. इससे पहले तीन श्रमिकों के शव मलबे से निकाले गए थे जबकि इमारत के मालिक हरदेव सिंह (72) को अस्पताल ले जाया गया था. उसे सिर में चोट आयी थी. इमारत के मालिक की चंडीगढ़ में स्थित एक अस्पताल में मौत हो गई.


मोहाली के उपायुक्त गिरीश दयालन ने बताया कि अन्य मृतकों की पहचान गोपी (60), राजू (46) और रमेश (45) के रूप में की गई है. बचाव अभियान चार घंटे चला और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम को मलबे के नीचे फंसे हुए लोगों का पता लगाने के लिए लगाया गया था.


अधिकारियों ने बताया कि मीरा मल्ली मोहल्ले में स्थित दो मंजिला इमारत सुबह करीब साढ़े नौ बजे गिर गई.इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिये गए हैं और डेरा बस्सी के एसडीएम कुलदीप बावा को 10 दिनों के भीतर एक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है.


यह भी पढ़ें


भारत और चीन के बीच हालात अभूतपूर्व, बातचीत ही एकमात्र रास्ता- एस जयशंकर


बिहार: RLSP का महागठबंधन से बाहर होना अब औपचारिकता मात्र, जानें क्या बोले उपेंद्र कुशवाहा