दिल्ली से जम्मू जाने वाली फ्लाइट में कोरोना नियमों का पालन ना करने के मामले में 4 लोगों को विमान से उतार दिया गया साथ ही उन्हें 'अनियंत्रित' सूची में डाला गया. दरअसल, मामला 16 मार्च का है जब चार यात्री फ्लाइट में मास्क ठीक से नहीं पहने हुए थे जिसके बाद उनसे कई बार अनुरोध किया गया लेकिन उन्होंने मास्क को ठीक से नहीं पहना जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई.
नो फ्लाई सूची में डाला गया चारों को
बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामले देश में फिर पकड़ बनाते हुए दिख रहे है. दिन प्रतिदिन हजारों की संख्या में नए मामले दर्ज हो रहे हैं. सरकार और प्रशासन लगातार महामारी को फैलने से रोकने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है. साथ ही नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने भी नियमों को सख्त कर दिया है. इस मामले में एयरलाइन सर्विस ने कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो ना करने के आरोप में चार यात्रियों को नो-फ्लाई सूची में डाल दिया. साथ ही इन्हें सुरक्षा एजेंसियों को सौंपा गया.
कोरोना गाइडलाइन फॉलो ना करने पर की जाएगी कार्रवाई
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने मामले पर बात करते हुए कहा कि, "इस तरह के यात्रियों को कम से कम तीन महीने के लिए नो-फ्लाई सूची में रखने का निर्णय लिया जा सकता है." उन्होंने कहा कि, "फ्लाइट में चेतावनी और अनुरोध करने के बावजूद अगर कोई यात्री नियमों का पालन नहीं करता तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."
डीजीसीए ने ये भी कहा कि, "फ्लाइट में अगर कोई शख्स मास्क पहने में लापरवाही दिखाता है या उसे ठीक से नहीं पहनता या किसी भी तरह की गाइडलाइन का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्ती कार्रवाई की जाएगी."
यह भी पढ़ें.