श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में हुई मुठभेड़ में घायल जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी का शव सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल के नजदीक एक नाले से बरामद किया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘पुलिस और सेना ने नौसेना के कमांडो की मदद से बृहस्पतिवार रात एक नाले से आतंकवादी का शव बरामद किया है. बडगाम जिले के कावूसा में सात सितंबर को हुई मुठभेड़ में गोली लगने के बाद आतंकवादी नाले में कूद गए थे. चार दिन की तलाश के बाद सुरक्षाबलों को एक आतंकवादी का शव मिला.

आतंकवादी की पहचान अकीब अहमद लोन के तौर पर की गई है, वह दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अगलार इलाके का रहने वाला था. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों को नाले में तलाश के बाद एक बैग मिला है जिमसें कुछ हथियार और गोलाबारूद भरा था. बैग में 13 हथगोले, 14 चाकू, 25 मोबाइल फोन आदि भी थे.

यह भी पढ़ें.

SSR Case: ड्रग्स कनेक्शन में रिया चक्रवर्ती समेत सभी आरोपियों को नहीं मिली जमानत, अभिनेत्री को अभी जेल में ही रहना होगा

देश में रोजाना आ रहे करीब एक लाख मामले और बंगाल के BJP अध्यक्ष का दावा- 'कोरोना इज गोन'