Manmohan Singh Death: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने एम्स दिल्ली में अंतिम सांस ली. गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर उनके निधन पर शोक जाहिर किया है. उन्होंने लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है. भारतीय रिजर्व बैंक में गवर्नर से लेकर देश के वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में डॉ. मनमोहन सिंह जी ने देश की शासन व्यवस्था में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ. वाहेगुरु जी उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करें और उनके परिवारजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें."

कई बीमारियों से जुझ रहे थे डॉ मनमोहन सिंह 

मनमोहन सिंह कई सारी बीमारियों से जूझ रहे थें. साल 2009 में उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री के दिल में कई ब्लॉकेज का पता चला था. मनमोहन सिंह का दिल से जुड़ी बीमारियों का इतिहास रहा है. 1990 में भी उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी और 2003 में स्टेंट प्रत्यारोपण के लिए एंजियोप्लास्टी हुई थी.  कुल मिलाकर डॉ मनमोहन सिंह की 5 बाईपास सर्जरी हुई थी.

ये भी पढ़ें:

डॉ मनमोहन सिंह: तेज तर्रार अर्थशास्त्री, बेदाग प्रधानमंत्री और इकोनॉमी पर गहरी छाप छोड़ने वाले नेता