Janardhan Reddy Announces New Party: कर्नाटक के पूर्व मंत्री और खनन कारोबारी जी. जनार्दन रेड्डी ने रविवार को "कल्याण राज्य प्रगति पक्ष" नाम से एक नई पार्टी की घोषणा की. इसके साथ ही अवैध खनन मामले में आरोपी नेता ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) से अपना दो दशक पुराना नाता भी तोड़ लिया. बेल्लारी जिले के बाहर से कर्नाटक की चुनावी राजनीति में फिर से प्रवेश करते हुए उन्होंने यह भी ऐलान किया कि वह कोप्पल जिले के गंगावती से 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.


जनार्दन रेड्डी ने कहा, "आज मैं कल्याण राज्य प्रगति पक्ष की घोषणा कर रहा हूं. जो मेरी अपनी सोच के साथ, बासवन्ना (12वीं शताब्दी के समाज सुधारक) की सोच के साथ, धर्म और जाति के नाम पर विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ है." उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आने वाले दिनों में वह पार्टी को संगठित करने और लोगों के साथ अपने विचार साझा करने के लिए राज्य भर में यात्रा करेंगे.


'मैंने कभी हार नहीं मानी'


उन्होंने आगे कहा, "मैं अपने जीवन में अब तक किसी भी नई पहल में कभी असफल नहीं हुआ. मैं उनमें से हूं जिसने कभी हार नहीं मानी, इसलिए कल्याण राज्य प्रगति पक्ष के साथ लोगों के बीच जाकर मैं उनका आशीर्वाद पाने को लेकर आश्वस्त हूं और भविष्य में कर्नाटक के कल्याणकारी राज्य बनने में कोई संदेह नहीं है." रेड्डी ने ये भी कहा कि उन्होंने गंगावती में एक घर बनाया है और वहां मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया है.


रेड्डी की पत्नी भी करेंगी राजनीति में एंट्री?


रेड्डी की पत्नी अरुणा लक्ष्मी ने हाल ही में गंगावती में अपने नए घर में "गृह प्रवेश पूजा" की थी. यह निर्वाचन क्षेत्र बेल्लारी जिले की सीमा पर स्थित है और बेल्लारी शहर से 62 किलोमीटर दूर है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने अपनी पत्नी के राजनीतिक प्रवेश का संकेत देते हुए कहा, ''मेरी पत्नी पार्टी को संगठित करने और सार्वजनिक जीवन में भी मेरे साथ काम करेगी." उन्होंने कहा, "दस-पंद्रह दिनों में मैं पार्टी के झंडे, चिन्ह की घोषणा करूंगा." 


2015 से जमानत पर हैं रेड्डी


करोड़ों रुपये के अवैध खनन मामले में आरोपी रेड्डी 2015 से जमानत पर हैं. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कई शर्तें लगाई थीं, जिसमें उनके कर्नाटक के बेल्लारी और आंध्र प्रदेश के अनंतपुर तथा कडप्पा में जाने पर रोक शामिल है. बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनावों से पहले तत्कालीन बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रिपोर्टर के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि "बीजेपी का जनार्दन रेड्डी से कोई लेना-देना नहीं है." 


ये भी पढ़ें- 'नशेड़ियों से ना करें बेटियों की शादी', बोले केंद्रीय मंत्री- शराबी अधिकारी से अच्छा तो...