BJP MLA Attack: ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी के विधायक मोहन मांझी (Mohan Manjhi) पर हुये हमले में शामिल रहने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. क्योंझर के पुलिस अधीक्षक मित्रभानु महापात्र ने बताया कि रविवार को मांझी पर बम से हमला हुआ था. उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि एक हमलावर कभी विधायक का बड़ा करीबी था लेकिन कुछ कारणों से बाद में उनका शत्रु बन गया.

उन्होंने बताया विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक मांझी जब क्योंझर शहर के निकट मंडूआ में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौट रहे थे तभी उनके वाहन पर दो असामाजिक तत्वों ने बम फेंका. पुलिस ने बताया कि हमले में विधायक और अन्य लोग बाल बाल बच गये थे.

ये भी पढ़ें:

OFB Inauguration: दशहरा के मौके पर शस्त्र पूजा के साथ राजनाथ सिंह ओएफबी की सात अलग-अलग कंपनियों का करेंगे उद्घाटन

Bipin Rawat On Armed Forces: बिपिन रावत ने कहा- भारतीय सशस्त्र सेनाओं के बीच समन्वय और क्षमता में वृद्धि के लिए बनाया जा रहा रोडमैप