नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. दिल्ली में हर रोज कोरोना वायरस के नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतें भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में औसतन हर घंटे कोविड-19 की वजह से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जो देशभर में इस तरह की मौत के मामलों का एक बड़ा हिस्सा है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के आधार पर यह विश्लेषण किया गया. जिसमें पिछले 24 घंटे में कोविड-19 की वजह से देश और सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मौत की कुल संख्या दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में इस महामारी से 511 और लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में इस अवधि में इससे 121 लोगों की मौत हुई.


100 के पार मौत का आंकड़ा


दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी नवीनतम बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 6,746 नए मामले सामने आये हैं और संक्रमण की दर 12.29 फीसदी थी जबकि इस महामारी से 121 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 8,391 पहुंच गई थी. पिछले 11 दिनों में ऐसा पांचवीं बार था जब एक दिन में मौत का आंकड़ा 100 से पार पहुंचा. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 से 111, शुक्रवार को 118, 18 नवम्बर को 131, और 12 नवम्बर को 104 मरीजों की मौत हुई.


देश में कितने कोरोना मरीज?


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के एक दिन में 44,059 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक संक्रमण के मामले बढ़कर 91,39,865 हो गए हैं. वहीं इनमें से 85,62,641 लोगों का इलाज किया जा चुका है.


यह भी पढ़ें:


Coronavirus: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में अगले दो-तीन हफ्ते में संक्रमण से मरने वालों की संख्या घटने की जताई उम्मीद


दिल्ली में अगले 2-3 दिनों में न्यूनतम तापमान में होगी बढ़ोतरी, हवा की गुणवत्ता में गिरावट आने से से बढ़ सकता है प्रदूषण