Fire at Bullet Train Station: अहमदाबाद में निर्माणाधीन साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन में आग लग गई. शनिवार (8 फरवरी) सुबह यह हादसा हुआ. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि आग सुबह 6.30 बजे लगी. आग की सूचना मिलते ही 14 फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को दो घंटे से भी ज्यादा वक्त लगा.

सोशल मीडिया पर इस आग के कई वीडियो सामने आए हैं. वीडियोज़ में देखा जा सकता है कि आग ने साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में लिया है. यहां बड़ी संख्या में लोग इस आग को देखते हुए नजर आ रहे हैं.

कैसे लगी आग?नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRLC) की ओर से इस हादसे पर बयान जारी किया गया है. बयान में कहा गया है कि निर्णाधीन स्टेशन के एक हिस्से में छत की शटरिंग में आग लगी. पहली नजर में आग लगने का कारण वेल्डिंग स्पार्क हो सकता है. जांच में स्पष्ट कारण पता लगाने की कोशिश की जाएगी. बयान में यह भी कहा गया कि किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है.

NHSRLC के अधिकारी घटनास्थल पर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. बता दें कि यह स्टेशन 508 ​​किलोमीटर लंबी मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का हिस्सा है. यह परियोजना गुजरात (352 किलोमीटर) और महाराष्ट्र (156 किलोमीटर) को कवर करती है इसमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, नडियाद, अहमदाबाद और साबरमती में कुल 12 स्टेशनों की योजना है.

यह भी पढ़ें...

Indian Deportation Row: 104 पर मचा हंगामा, उधर ट्रंप ने कर ली 586 को और भेजने की तैयारी; क्या फिर हथकड़ियों में आएंगे भारतीय?