Delhi Election Result 2025: दिल्ली बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने नतीजों के पहले ही हार मान ली थी. वह अपने बयानों से हार की भूमिका भी तैयार कर रहे थे.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल जी के कल (7 फरवरी) के पैंतरे देखें. वह पहले ही हार मान चुके थे. बोल रहे थे कि मेरे 15 उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ का ऑफर हुआ है.' सिरसा ने कहा, 'वो 15 उम्मीदवार कौन हैं? वो अभी जीते तो है नहीं, अभी से क्या ऑफर मिलेगा? वो (केजरीवाल) कुछ बता पा नहीं रहे. तो बस यह उनका हार के लिए बहाना है ताकि यह कह सके कि मेरे उम्मीदवार नहीं बिके तो इन्होंने ईवीएम हैक कर ली.'
उन्होंने कहा, 'दिल्ली में कम से कम 50 सीटों पर बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ जीतेगी. दिल्ली के लोग बदलाव चाहते हैं. दिल्ली के लोग पिछले 12 साल के बहाने, गंदी यमुना, खराब हवा, खराब सड़क से छुटकारा पाना चाहते हैं. दिल्ली की जनता मानती है कि वह आप को चुनकर आपदा लेकर आ गए. दिल्ली के लोगों के मन में गुस्सा वोटिंग के दिन ही दिख रहा था.'
केजरीवाल ने लगाया था यह आरोपआम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि बीजेपी ने उनकी पार्टी के नेताओं को कॉल किया और पार्टी में आने के लिए 15-15 करोड़ रुपए देने की पेशकश की. साथ ही मंत्री पद देने की भी बात कही. केजरीवाल के इस आरोप पर एलजी ने जांच के आदेश भी दिए हैं.
यह भी पढ़ें...