नई दिल्ली: शाहीन बाग पर पूरे देश में चर्चा हो रही है. मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में शाहीन बाग ही छाया हुआ है. अब शाहीन बाग को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फिल्ममेकर गीतांजलि राव ने बनाया है. गुरूवार को इसे फैज़ अहमद फैज़ की बर्थ एनिवर्सरी पर जारी किया गया था और तभी से ये वायरल हो रहा है.

रतन टाटा ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी लव स्टोरी, बताया कैसे हुए थे अलग

इस वीडियो के बैकग्राउंड में गायिका इकबाल बानो की आवाज में फैज़ की क्रांतिवारी नज्म 'हम देखेंगे' सुनाई देती है. विजुअल में हमें मोमबत्ती की रौशनी में हिजाब पहने हुई लड़कियां और महिलाएं बच्चे दिखाई देते हैं. जब वीडियो खत्म होता है तो स्क्रीन पर लिखा आता है- क्रांति आएगी, बुर्के में, बिंदी में और चूड़ियों में.

दिल्ली चुनाव में भी चर्चा का केंद्र बना रहा शाहीन बाग

आपको बता दें कि दिल्ली चुनाव के दौरान भी शाहीन बाग को लेकर काफी राजनीति हुई. बीजेपी नेता परवेश वर्मा ने शाहीन बाग को लेकर एक बयान दिया जिस पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई भी की. बीजेपी के कुछ और नेताओं ने भी शाहीन बाग को लेकर बयान दिए. वहीं सोशल मीडिया पर शाहीन बाग और बिरयानी को लेकर भी काफी कुछ कहा गया.

रिहैब के दौरान इस तरह मस्ती कर रहे हैं शिखर धवन, ईशांत शर्मा और हार्दिक पांड्या

शाहीन बाग में प्रदर्शन क्यों हो रहा है?

दरअसल भारत सरकार ने एक नया नागरिकता कानून बनाया जिसके विरोध में शाहीन बाग की महिलाएं धरने पर बैठ गईं. इस कानून के मुताबिक अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले सिख, हिंदू, जैन, बौद्ध, पारसी, ईसाई (छह धर्म) धर्म के लोगों को भारत की नागरिकता दी जाएगी. इस कानून का विरोध हो रहा है. विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि ये संविधान की मूल भावना के विरोध में है. संविधान धर्म और जाति के साधार पर किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं करता है.

ओसामा बिन लादेन को खोजने वाले कुत्तों की प्रजाति का इस्तेमाल करेगी कोलकाता पुलिस

सीएए और एनआरसी का विरोध

एनआरसी पर हालांकि पीएम से लेकर बीजेपी के कुछ और जिम्मेदार नेता कह चुके हैं कि ऐसा कोई प्लान नहीं है लेकिन फिर भी देश भर में ना केवल विरोध हो रहा है बल्कि बढ़ता हुआ भी दिखाई दे रहा है. देश के कई इलाकों में शाहीन बाग की तर्ज पर महिलाएं धरना प्रदर्शन कर रही हैं.