Fiji PM over PM Modi: दुनिया के कई बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुके हैं. अब  फिजी देश के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को बॉस बताया है. फिजी के पीएम सितिवनी राबुका ने कहा पीएम मोदी बॉस साहब हैं. हम उन्हें फिर से प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई देते हैं. पीएम मोदी ने दुनियाभर के हिंदुओं के लिए अपना हाथ बढ़ाया. 

उन्होंने कहा, "पीएम मोदी बॉस साहब हैं. बॉस साहब धन्यवाद, मैं आपको नमस्कार करता हूं, फिजी को देखते रहिए, हम दोस्त हैं. मैं आपको फिर से प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई देता हूं. फिजी शांति की यात्रा पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है, जोकि विश्व नेताओं के लिए महान विचार है." 

 

पीएम मोदी की तारीफ करते हुए फिजी पीएम ने कहा, उन्होंने दुनिया भर के हिंदुओं के लिए अपना हाथ बढ़ाया. मैं हिंदुओं की एकता की यात्रा के लिए उन्हें बधाई देता हूं. दुनिया अंततः एकता में तब्दील हो जाएगी. पीएम मोदी के 'सबका साथ-सबका विकास' नारे की तारीफ करते हुए कि मेरा मानना है कि यह एक महान मॉडल है. हम इस मैसेज को का प्रचार करेंगे. 

पीएम मोदी को मिल चुका है फिजी का सर्वोच्च सम्मान

बता दें कि पीएम मोदी को वैश्विक नेतृत्व के लिए फिजी के सर्वोच्च सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है. यह सम्मान वैसे तो फिजी के लोगों को ही दिया जाता है, लेकिन मई, 2023 में पीएम मोदी को भी ये सम्मान दिया गया था. 

फिजी की आबादी महज 9 लाख 

फिजी को आधिकारिक रूप से फिजी द्वीप समूह गणराज्य के नाम से जाना जाता है. यह देश बहुत छोटा है. यहां की आबादी की बात करें तो महज 9 लाख आबादी है. यह देश 18 हजार 264 वर्ग किलोमीटर में फैला है. यह दक्षिण प्रशांत महासागर के मेलोनेशिया में स्थित एक द्वीपीय देश है. जोकि न्यूजीलैंड के नॉर्थ आईलैंड से करीब दो हजार किमी दूर स्थित है.