YouTuber in Custody: केरल का एक यू-ट्यूबर पूरे 9 महीने बाद पुलिस की गिरफ्त में आया है. यू-ट्यूब पर मनावलन नाम से फैमस इस यू-ट्यूबर ने पिछले साल अप्रैल में अपनी कार से स्टूडेंट्स का पीछा किया था और उनकी स्कूटर को टक्कर मारने की कोशिश की थी. घटना के बाद से ही वह फरार था. अब उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. 

यू-ट्यूबर का नाम मोहम्मद शाहीन शाह है. वह त्रिशूर के एर्नेलुर का रहने वाला है. 19 अप्रैल 2024 को त्रिशूर पूरम महोत्सव के दिन इस 26 वर्षीय यू-ट्यूबर का झगड़ा केरल वर्मा कॉलेज के कुछ छात्रों से हो गया था. आरोप है कि इसके बाद मोहम्मद शाहीन शाह ने छात्रों का पीछा किया और उनके स्कूटर को टक्कर मारने की कोशिश की. इस दौरान यू-ट्यूबर के साथ उनके कुछ साथी भी कार में मौजूद थे. छात्रों का कहना था कि कार खुद यू-ट्यूबर मोहम्मद शाहीन शाह चला रहे थे.

24 दिसंबर को जारी हुआ था लूक ऑउट नोटिसजब यह मामला थाने पहुंचा तो यू-ट्यूबर मोहम्मद शाहीन शाह फरार हो गया. कुछ महीनों तक जब वह वापस घर नहीं लौटा तो उसके खिलाफ त्रिशूर वेस्ट पुलिस ने 24 दिसंबर को लूक ऑउट नोटिस जारी किया. इसके बाद त्रिशूर सिटी शेडो पुलिस ने मंगलवार (21 जनवरी) को उसे कोडागु से पकड़ा.

गिरफ्तारी के बाद यू-ट्यूबर की न्यायिक हिरासत की मांग करने के लिए उसे मजिस्ट्रेट के पास ले जाया गया. मजिस्ट्रेट के पास ले जाते वक्त यू-ट्यूबर की एक तस्वीर बेहद वायरल हो रही है. इस तस्वीर में यू-ट्यूबर खुलकर हंसते हुए और अपने हाथ से कूल रहने का इशारा करते हुए देखे जा रहे हैं. 

बता दें कि मोहम्मद शाहीन यू-ट्यूब चैनल 'मनावलन मीडिया' का मालिक है. उसके चैनल के 14 लाख सब्सक्राइबर है.

यह भी पढ़ें...

Seema Haider: CM योगी के लिए सीमा हैदर ने हाथ जोड़कर क्या बोला? महाकुंभ के लिए कहा- 'अफसोस है कि मैं...'