Farmers Chakka Jam Updates: किसानों ने किया चक्का जाम, देश के कई हिस्सों में हुआ प्रदर्शन

दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलावा किसानों ने आज देशभर में चक्का जाम का ऐलान किया है. इस दौरान एंबुलेंस और स्कूल बस जैसी आवश्यक सेवाओं को नहीं रोका जाएगा. चक्का जाम दोपहर 12 बजे शुरू हो चुका है और तीन बजे एक मिनट के लिए वाहनों के हॉर्न बजाकर खत्म किया जाएगा.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 06 Feb 2021 07:44 PM

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान आज देशव्यापी 'चक्का जाम' करने जा रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा ने देशभर में दोपहर 12 बजे से 3...More

गृह मंत्रालय ने दिल्ली के सिंघु, गाज़ीपुर और टिकरी बॉर्डर पर शनिवार रात तक के लिए इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है. सूत्रों के मुताबिक प्रदर्शनकारी किसानों के 'चक्का जाम' को देखते हुए गृह मंत्रालय ने ये फैसला लिया है. ये रोक शनिवार रात तक जारी रहेगी.