मुंबई: समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए जाते हैं, तो वह वहां एक मस्जिद का निर्माण करेंगे.


आजमी ने कहा, "उद्धव ठाकरे के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है. लेकिन अगर वह (सात मार्च को) एक राम मंदिर बनाने के लिए अयोध्या जा रहे हैं तो मैं उनके साथ जाऊंगा और वहां एक मस्जिद बनाउंगा."


हालांकि राज्य के सपा प्रमुख अबु आजमी ने अपने बेटे के बयानों से खुद को अलग कर लिया और कहा कि वह सपा के सदस्य नहीं हैं.


दूसरी ओर शिवसेना की प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने कहा कि चूंकि यह मामला सुप्रीम कोर्ट ने सुलझा लिया है, इसलिए फरहान के बयान से अदालत की अवमानना हो सकती है.


फरहान नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का विरोध करने के लिए 'परचम फाउंडेशन' और 'हम भारत के लोग' द्वारा रेडियो क्लब, कोलाबा में आयोजित एक बैठक में बोल रहे थे.


उन्होंने कहा कि मैं अपने पिता (अबु आजमी) और महा विकास अघाड़ी के सभी विधायकों व सदस्यों को आमंत्रित करता हूं कि वह मस्जिद बनाने में हमारा साथ दें.


कायंदे ने कहा, "यह सुप्रीम कोर्ट की अवमानना हो सकती है. शीर्ष अदालत ने मस्जिद के लिए पांच एकड़ भूमि आवंटित की है. वह वहां जा सकते हैं और जो करना चाहें, कर सकते हैं.?"


हालांकि गठबंधन की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस ने फरहान आजमी की टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्य उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने शिवसेना द्वारा इस मुद्दे पर चुप्पी साधने पर आश्चर्य व्यक्त किया.


सरकार के 100 दिन पूरे होने पर उद्धव ठाकरे सात मार्च को जाएंगे अयोध्या
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सत्ता में सौ दिन पूरे होने पर सात मार्च को अयोध्या जायेंगे. शिवसेना नेता संजय राउत ने यह घोषणा की. उन्होंने ट्वीट किया, ''अयोध्या में जल्लोष (जश्न). सात मार्च, 2020.'' उन्होंने बाद में कहा कि महाराष्ट्र विकास अघाडी (एमवीए) सरकार के अगुवा उद्धव ठाकरे अयोध्या में रामलला की प्रार्थना करेंगे और सरयू के तट पर आरती करेंगे.


उन्होंने कहा, ''मुख्यमंत्री सत्ता में 100 दिन पूरे होने पर अयोध्या जायेंगे. इस अवसर पर देशभर के हजारों शिवसैनिक वहां उपस्थित रहेंगे.'' राउत ने कहा कि यह यात्रा 'संकल्प और विश्वास का विषय' है और उसमें कोई राजनीतिक एंगल नहीं है.


जम्‍मू-कश्‍मीर के नगरोटा इलाके में आतंकी हमला, सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरा, एक आतंकी ढेर


स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताए नोवेल कोरोनावायरस से बचने के उपाय, केरल में एक मामला सामने आया