मुंबई: महाराष्ट्र में बीते एक महीने से चल रहे सियासी उठापटक के बीच देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी के अजीत पवार के साथ मिलकर सरकार बना ली है. राज्यपाल ने आज सुबह सुबह दवेंद्र फडणवीस को सीएम और अजित पवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई. इस शपथग्रहण के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सीएम फडणवीस जोरदार तरीके से ट्रोल किए जा रहे हैं.

दरअसल, देवेंद्र फडणवीस का 2014 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं " सिंचाई घोटाले में अजीत पवार ने क्या किया ये सबको पता है. अब हमारी सरकार आएगी और अजीत पवार जेल जाएंगे. वायरल वीडियो में फडणवीस ने फिल्म शोले के धर्मेंद्र के डायलॉग की मिमिक्री करते हुए कहा अजीत पवार जेल में चक्की पीसिंग, पीसिंग एंड पीसिंग." ये वीडियो 2014 विधानसभा चुनाव के दौरान एक रैली का है. जिसमें फडणवीस अजीत पवार के लिए ये कहते हुए दिख रहे हैं.

आज जैसे ही फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली, उनका पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो के जरिए लोग देवेंद्र फडणवीस को लगातार ट्रोल कर रहे हैं. कई लोगों ने ट्वीट में कहा है कि "जिस अजीत पवार को फडणवीस सरकार आने पर जेल भेजने की बात कर रहे थे अब उसी के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. कई लोगों ने इसे फडणवीस का सत्ता का लालच बताया.