Explosion at TMC Panchayat Member: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के पंचायत सदस्य शेख शरीफ के घर धमाका हुआ है. सोमवार को हुई इस घटना में शेख शरीफ का घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पता लगाया जा रहा है ये ब्लास्ट कैसे हुआ और किस ने इसे अंजाम दिया. शुरुआती रिपोर्ट में बताया गया कि घर में 'देसी बम' रखे थे जिस कारण विस्फोट होने की उम्मीद मानी जा रही है. 

पटाखा फैक्ट्री में हुआ था बलास्ट जिसमें 9 लोगों की मौत

बता दें, इससे पहले एक पटाखा फैक्ट्री में बलास्ट हुआ था जिसमें 9 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. आनन-फानन में सभी को निजी अस्पताल भर्ती कराया गया था लेकिन घायलों ने दम तोड़ दिया था. घटना के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2.5 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की थी. वहीं, इस हादसे की जांच सीआईडी कर रही है.

मामले में 2 लोगों को किया गया था गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पटाखा फैक्ट्री में पिछले महीने रेड पड़ी थी जिस दौरान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. बावजूद इसके पटाखा फैक्ट्री लगातार चलती रही. घटना के बाद पुलिस ने मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया था. साथ ही फैक्ट्री मालिक और तृणमूल कांग्रेस का एक पर्व पंचायत सदस्य एक साथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.

खबरों के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस का पर्व पंचायत सदस्य का नाम भानू बाग है. ब्लास्ट के वक्त भानू घटनास्थल पर मौजूद था जो खुद भी जख्मी हो गया था. भानू ने उड़ीसा में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. 

यह भी पढ़ें.

2000 Rupee Note: 'पीएम मोदी 2000 रुपये के नोट के पक्ष में नहीं थे, लेकिन...', नोटबंदी के समय प्रधानमंत्री के सचिव रहे नृपेंद्र मिश्रा का दावा