Sonali Phogat Muder Case: सोनाली फोगाट एक शॉर्ट फिल्म की शूटिंग के लिए गोवा गईं थीं. दरअसल ये फ़िल्म 'Thomas Elva Edison' की जिंदगी पर बननी थी. इससे पहले की फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो पाती सोनाली फोगाट की मौत हो गई. सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के एक कॉस्टयूम डिजाइनर अजय कुमार की मुलाकात साल 2016 में हैदराबाद में एक सीरियल "एक मां जो लाखों के लिए बनी अम्मा" की शूटिंग के दौरान सोनाली फोगाट से हुई थी. सोनाली इस सीरियल में काम कर रही थी. शूटिंग के बाद सोनाली और अजय की बातचीत फोन पर भी होने लगी और दोनों व्हाट्सएप पर मैसेज भी शेयर करने लगे. 


मार्च 2022 में अजय कुमार ने तय किया कि वह एक शॉर्ट फिल्म बनाएंगे क्योंकि उनके पास किसी बड़ी फिल्म का कोई प्रोजेक्ट नहीं था. इसके लिए उन्होंने एक स्क्रिप्ट राइटर अर्जुन मशाल को स्क्रिप्ट भेजने के लिए कहा. अर्जुन ने अजय को एक शार्ट फिल्म की स्क्रिप्ट भेज दी. यह स्क्रिप्ट "Thomas Elva Edison" की जिंदगी पर थी. अजय कुमार ने 28 मई 2022 को फिल्म की स्क्रिप्ट सोनाली फोगाट को भेजी क्योंकि वह चाहते थे कि वह इस फिल्म में एक्ट्रेस का रोल करें. सोनाली को स्क्रिप्ट पसंद आई और सोनाली ने अजय कुमार को कहा कि वह 15 दिन की ट्रिप पर ऑस्ट्रेलिया जा रही हैं और वहां से लौटने के बाद इस फिल्म की शूटिंग अगस्त 2022 में गोवा में कर सकते हैं. 


शूटिंग के लिए लोकेशन देखना शुरू किया..


सोनाली ने अजय कुमार को यह भी बताया कि वह एक स्मॉल ट्रिप अपने दोस्तों के साथ गोवा जा रही हैं. फ़िल्म की शूटिंग के प्लान गोवा में किया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद सोनाली फोगाट ने अजय कुमार को सुधीर सांगवान का नंबर दिया और अजय कुमार को कहा कि यह मेरे मैनेजर हैं अगर मैं किसी वजह से फोन नहीं उठा पाती हूं तो आप सुरेश सांगवान से बात कर सकते हैं और अपने मैसेज उन्हें बता सकते हैं. 


जून 2022 में अजय कुमार गोवा पहुंचें और वहां पर फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन देखना शुरू किया. क्योंकि अजय कुमार को शॉर्ट फिल्म के रोल के लिए कोई लीड एक्टर नहीं मिल रहा था तो उन्होंने स्क्रिप्ट को चेंज करने का फैसला किया और एक दूसरे राइटर से शॉर्ट फिल्म की स्क्रिप्ट चेंज करवा कर सोनाली फोगाट को भेज दी. 


खबर मिली सोनाली की मौत की...


अजय कुमार ने अपने बयान में सीबीआई को बताया है कि 9 अगस्त 2022 को सुधीर सांगवान ने उन्हें फोन किया और कहा कि सोनाली फोगाट 22 अगस्त को गोवा जा रही हैं. वो 25 अगस्त से शूटिंग के लिए फ्री हैं. अजय कुमार ने अपने बयान में आगे बताया है कि 21 अगस्त को सुधीर ने उन्हें फिर फोन किया और कहा कि 24 अगस्त दोपहर के बाद आप सोनाली जी के लिए और मेरे लिए होटल का अरेंजमेंट करा दें और शूटिंग के लिए तैयार हैं. इसके बाद अजय कुमार ने गोवा में अपनी टीम को फोन करके कहां कि आर्टिस्ट के रुकने का इंतज़ाम करवाया जाए. लेकिन 23 अगस्त को अजय कुमार को तब झटका लगा जब उनके एक मित्र ने उन्हें बताया कि सोनाली फोगाट की मौत हो गई है. इसके बाद अजय कुमार ने सुधीर सांगवान को फोन करके सोनाली फोगाट की मौत पर दुख भी जताया. 


अजय कुमार की ये शॉर्ट फिल्म सोनाली की मौत के बाद अधूरी ही रह गई है. सीबीआई ने चार्जशीट में अजय कुमार को भी गवाह बनाया है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि चार्जशीट में सीबीआई ये भी लिखा है कि सुधीर और सुखविंदर सोनाली को गोवा में शूटिंग के लिए ले गए थे लेकिन उन्हें कोई कंक्रीट एविडेंस मूवी शूट का नहीं मिला है. 


यह भी पढ़ें.


Bihar Politics: सुशील मोदी बोले- BJP को धमकाने वाले खुद बर्बाद हुए, बताया नीतीश कुमार पर किसकी संगति का असर