22 दिसंबर 2025 को तृणमूल कांग्रेस (TMC) से निष्कासित पूर्व विधायक हुमायूं कबीर ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया. उन्होंने अपनी नई पार्टी का नाम 'जनता उन्नयन पार्टी' रखा. इसी के साथ वह आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रहे.

Continues below advertisement

हुमायूं ने कहा, 'मेरी पार्टी सिर्फ आम लोगों के विकास की बात करेगी, जिसके आधार पर पार्टी का नाम रखा गया है. उन्नयन का मतलब ही विकास होता है.' उन्होंने अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह के लिए पहली पसंद 'टेबल' और दूसरी पसंद 'गुलाब के जोड़े' को बताया. उन्होंने अपने भाषण के आखिर में वंदे मातरम के नारे भी लगवाए.

बंगाल की सभी 294 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे

Continues below advertisement

TMC से निकाले जाने के बाद हुमायूं कबीर ने अगले विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ने की ठान ली है. बीते दिनों हुमायूं काफी चर्चा में रहे हैं, जिसकी वजह बाबरी मस्जिद की नींव रखना है. हुमायूं के चुनावी मैदान में उतरने से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

हुमायूं कबीर ने बंगाल की सभी 294 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. हुमायूं दावा कर रहे हैं कि वह बंगाल के किंगमेकर बनकर उभरेंगे. हुमायूं बंगाल में बीजेपी और TMC दोनों के खिलाफ लड़ेंगे. उन्होंने कांग्रेस, CPIM और AIMIM से गठबंधन करने से इनकार कर दिया है.

हुमायूं ने मुर्शिदाबाद में 10 सीटें जीतने का दावा किया है. मुर्शिदाबाद की 22 सीटों में से 20 पर TMC का कब्जा है और दो पर बीजेपी जीती थी.

मोहन भागवत पर निशाना साधा

पार्टी के नाम के ऐलान से पहले हुमायूं ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के बाबरी मस्जिद पर दिए बयान पर तीखा हमला किया. कबीर ने कहा कि वह मोहन भागवत जी की इज्जत करते हैं, लेकिन उनका यह अंदाजा कि बंगाल में दंगे हो सकते हैं, गलत है. उन्होंने कहा, 'हम ऐसा कुछ नहीं होने देंगे.'