नई दिल्ली: लंदन में चल रहे हैकथॉन में एक कथित अमेरिकी हैकर ने दावा किया है कि भारत में ईवीएम हैक हो सकती हैं. हैकर ने दावा किया है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में उसने बीजेपी के लिए भी हैकिंग की थी. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल भी मौजूद थे. सिब्बल की मौजूदगी को लेकर उठ रहे सवालों के बाद कांग्रेस ने साफ किया है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिब्बल कांग्रेस का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे थे.


प्रेस कॉन्फ्रेंस की ना पुष्टि कर सकते हैं ना ही खंडन- कांग्रेस


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है, ‘’कांग्रेस का इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से कोई लेना देना नहीं है. सिब्बल को आमंत्रित किया गया था, इसलिए वह वहां गए थे. लेकिन वह कांग्रेस का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे थे.’’ उन्होंने कहा, ‘’हम इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की ना पुष्टि कर सकते हैं ना ही खंडन, लेकिन हैकर ने ईवीएम हैकिंग को लेकर काफी गंभीर सवाल उठाए हैं. ईवीएम को लेकर कई आशंकाएं हैं.’’


कथित अमेरिकी हैकर का दावा- EVM हैकिंग के बारे में जानते थे मुंडे, वो कार हादसा नहीं बल्कि मर्डर था


कोलकाता में सभी दलों ने ईवीएम का मुद्दा उठाया था- कांग्रेस


अभिषेक मनु सिंघवी ने आगे कहा, ‘’हमने लंदन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में देखा और सुना है. शनिवार को कोलकाता में सभी दलों ने ईवीएम का मुद्दा उठाया था. सभी इसको लेकर चिंतित हैं और सभी चाहते हैं कि चुनाव पेपर बैलेट से हो.’’ उन्होंने कहा, ‘’सभी ईवीएम में वीवीपीएटी हो और कम से कम 50 फीसदी वीवीपीएटी पर्चियों की गिनती हो.’’


कथित अमेरिकी हैकर ने क्या-क्या दावे किए हैं?


बता दें कि आज लंदन में हैकथॉन कार्यक्रम में भारत में ईवीएम हैकिंग को लेकर एक कथित अमेरिकी हैकर ने दावा किया है कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उसने बीजेपी के लिए भी हैकिंग की थी. और हैकिंग के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे ने उनकी टीम से संपर्क किया था. हैकर ने यह भी दावा किया कि मुंडे की मौत कार हादसे में नहीं बल्कि उनका मर्डर किया गया था. हैकर ने यह भी बताया कि साल 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के पक्ष में ईवीएम की हैकिंग की थी. हैकर का कहना था कि ट्रांसमीटर के जरिये ईवीएम की हैकिंग हो सकती है. हैकिंग करने के लिए उसकी टीम में 14 लोग हैं.


यह भी पढ़ें-

लंदन: कथित अमेरिकी हैकर का दावा- 2014 चुनाव में BJP के लिए की थी हैकिंग, चुनाव आयोग ने कहा- EVM पूरी तरह सुरक्षित

BSP नेता का एलान- ‘साधना सिंह का सिर कलम करने वाले को मिलेगा 50 लाख का इनाम’


लोकसभा चुनाव: CM नीतीश कुमार की बड़ी मांग, '2021 में हो जातिगत जणगणना'


देश के 9 सबसे अमीरों के पास है देश की 50% सबसे गरीब लोगों जितनी दौलत


वीडियो देखें-