Emergency Landing of Plane: बिहार (Bihar) के पटना (Patna) में स्पाइसजेट (Spicejat) के प्लेन (Plane) की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई है. प्लेन में आग (Fire In Plane) लगने की वजह से इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. दिल्ली (Delhi) जा रहे इस विमान को पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर लैंड कराया गया है. इस विमान में 185 लोग सवार थे. अबतक की रिपोर्ट के अनुसार विमान में सवार सभी यात्री (Passengers) सुरक्षित (Safe) हैं. अधिकारियों के मुताबिक, सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

विमान के उड़ान भरते समय इसके पंखे में आग लग गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड और दमकल की गाड़ियों को बुला गया. रिपोर्ट के अनुसार ये विमान पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 12 बजकर 10 मिनट पर उड़ा था. टेक ऑफ के कुछ ही मिनट के बाद इस विमान के एक पंखे में आग  लग गई.

विमान के पंखे में लगी आग

आश्चर्यजनक बात ये है कि इस विमान के पंखे में लगी आग को नीचे से लोगों ने देखा. विमान के एक पंखे से आग का लपटें निकल रही थी. लोगों ने इस घटना की सूचना तत्काल पटना पुलिस को दी. इसके बाद इस घटना की सूचना एयरपोर्ट को दी गई. फिर इस विमान को वापस लाया गया.

उड़ान भरते ही होने लगा धमाका

स्‍पाइस जेट (Spicejet) के विमान (फ्लाइट संख्‍या- SG 725) के टेक आफ (Takeoff) करते ही उसके बाएं इंजन से आग के गोले निकलने लगे. विमान से तेज धमाकों ने अंदर पैसेंजर (Passengers) को तो डरा ही दिया, इन आवाजों को सुनकर नीचे शहर के लोग भी दहल उठे. इस विमान ने पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) से दोपहर 12.10 बजे उड़ान भरी. थोड़ी दूर जाने के बाद भी स्‍थ‍िति नियंत्रित नहीं हुई तो पायलट (Pilot) ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (Traffic Control) से विमान को वापस लेने की इजाजत मांगी. इसके बाद रनवे (Runway) को क्‍लीयर कराया गया और विमान को उतरने की अनुमति दी गई.

आपको बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर एक ही रनवे उपलब्‍ध है. राहत की बात ये रही कि विमान को सुरक्षित तरीके से वापस पटना एयरपोर्ट पर उतार लिया गया है और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

ये भी पढ़ें: Nepal Air Crash: नेपाल ने तारा एयर विमान के हादसे के बाद नियमों को किया सख्त, खराब मौसम में उड़ानों पर रोक लगाई

ये भी पढ़ें: Watch: बाली में समुद्र तट के पास रखे प्लेन ने खींचा सभी का ध्यान, अब वायरल हो रहा वीडियो