1. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चोट लगने के मामले में केंद्रीय चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लेते हुए आईपीएस विवेक सहाय डायरेक्टर सिक्योरिटी को उनके पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया. उनके अलावा पूर्व मेदिनीपुर के जिलाधिकारी और एसपी प्रवीण प्रकाश का भी तबादला कर दिया गया है. इनके खिलाफ भी सुरक्षा में चूक के आरोप तय होंगे. https://bit.ly/3qLcZWE



2. भारतीय जनता पार्टी ने आज पश्चिम बंगाल के लिए 63 सीटों, केरल के लिए 112 सीटों, तमिलनाडु  https://bit.ly/3qN6F11 और असम के लिए 17-17 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान किया. बीजेपी ने बंगाल में कई सांसदों और फिल्म कलाकारों को टिकट दिया है. https://bit.ly/2OWprpy केरल में पार्टी ने ई श्रीधरन को चुनावी मैदान में उतारा है.  https://bit.ly/3vlOWBh



3. मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास से विस्फोटक से लदी कार बरामदगी मामले में गिरफ्तार मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को कोर्ट ने 25 मार्च तक के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया. वाजे को शनिवार देर रात एनआईए ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. https://bit.ly/2OSDxIc वाजे ने NIA को बताया, "मैं सिर्फ एक हिस्सा हूं. एंटीलिया इमारत के पास विस्फोटक भरी कार रखने के मामले में मैं सिर्फ एक हिस्सा हूं.  https://bit.ly/3tiZ63H



4. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने व्हीलचेयर से कोलकाता में गांधी मूर्ति से लेकर हाजरा तक रोड शो किया. उन्होंने कहा कि मैंने ज़िंदगी में बहुत से हमलों का सामना किया है, लेकिन कभी अपना सिर नहीं झुकाया. उन्होंने कहा, "मैं अगर बेड रेस्ट करूंगी तो बंगाल की जनता के पास कौन जाएगा." https://bit.ly/3lh5YeY



5. पश्चिम बंगाल में पहले चरण के चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज खड़गपुर में रोड शो किया. एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए अमित शाह ने कहा कि ये भीड़ बताती है कि बंगाल की जनता ने राज्य में परिवर्तन करने का फैसला कर लिया है. हम पश्चिम बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. उन्होंने कहा कि बंगाल में बीजेपी की सरकार घुसपैठ रोकेगी और तुष्टीकरण को खत्म करेगी. https://bit.ly/3tfFPA8



IND vs ENG, T20 LIVE: पावरप्ले में इंडिया की अच्छी गेंदबाजी, इंग्लैंड को स्कोर करने का ज्यादा मौका नहीं मिला https://bit.ly/3bIwtqC



अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.