Eid-Ul-Fitr 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ईद उल फित्र की पूर्व संध्या पर बुधवार (10 अप्रैल) को अपने एक्स अकाउंट से ईद की मुबारकबाद दी. भारत में 11 अप्रैल (गुरुवार) को ईद का त्योहार मनाया जाएगा. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, 'आप सभी को ईद मुबारक.' राहुल गांधी ने आगे लिखा कि एकजुटता और उदारता की भावना सभी के लिए खुशी और समृद्धि लाए.

Continues below advertisement

इसके पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद का चांद दिखन के बाद सभी देशवासियों को ईद-उल-फित्र की मुबारकबाद दी है. 

गुरुवार को मनाई जाएगी ईद

Continues below advertisement

दरअसल राजधानी दिल्ली समेत देश के कई बड़े शहरों में शव्वाल महीने का चांद नजर आ गया है. बुधवार (10 अप्रैल) शाम करीब सवा सात बजे ईद के चांद का दीदार हुआ. इसके बाद  गुरुवार 11 अप्रैल को धूमधाम के साथ देशभर में ईद-उल-फित्र का त्योहार मनाया जाएगा. दिल्ली की जामा मस्जिद में गुरुवार सुबह 6:30 बजे और फतेहपुरी मस्जिद में सुबह 7:30 बजे ईद की नमाज होगी.

इसके पहले जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शव्वाल का चांद एक दिन पहले ही नजर आ गया था जिसकी वजह से वहां ईद का त्योहार बुधवार 10 अप्रैल को मनाया गया है. दुनिया में इस्लाम का सेंटर कहे जाने वाले सऊदी अरब में भी बुधवार को ईद का त्योहार मनाया गया है. इस मौके प्रदेश के कई नेताओं ने मुबारकबाद दी थी.

साल-दर-साल बदलती है ईद की तारीख

दरअसल ईद-उल-फितर की सबसे खास बात ये है कि इस त्योहार की तारीख हिजरी कैलेंडर की वजह से साल-दर-साल बदलती रहती है. यह कैलेंडर चांद पर आधारित होता है. इसमें दिनों की गिनती चांद की घटती-बढ़ती गति के अनुसार की जाती है. ईद -उल-फित्र का खास त्योहार रमजान का पाक महीने पूरा होने के बाद मनाया जाता है. रमजान के पाक महीने में मुस्लिम रोजा खुदा की इबादत करते हैं. रमजान के आखिरी रोजे के बाद शव्वाल महीने की पहली तारीख को ईद का त्योहार मनाया जाता है.

बता दें कि मुस्लिम समुदाय‌ के लोग सुबह ईद की नमाज पढ़ते हैं. इसके बाद एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई देते हैं. मीठे में ईद के दिन के लिए खास सेवइयां, खीर और तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए जाते हैं. 

ये भी पढ़ें:Eid-ul-Fitr 2024: हैदराबाद-लखनऊ से पटना तक...कहीं रूट डायवर्ट, पार्किंग में राहत तो कहीं छुट्टी में बदलाव, जानिए ईद के लिए कहां क्या इंतजाम