India-Maldives Relations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (10 अप्रैल) को मालदीव के राष्ट्रपति डॉक्टर मोहम्मद मुइज्जू, सरकार और देशवासियों को ईद-उल-फित्र की बधाई दी और दोनों देशों के बीच पुराने समय से चले आ रहे सांस्कृतिक व सभ्यतागत संबंधों का भी जिक्र किया.


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'हम पारंपरिक उत्साह के साथ ईद-उल-फित्र मना रहे हैं, ऐसे में दुनिया भर के लोग करुणा, भाईचारे और एकजुटता के उन मूल्यों को याद कर रहे हैं, जो एक शांतिपूर्ण व समावेशी दुनिया के निर्माण के लिए आवश्यक हैं, जिसकी हम सभी इच्छा रखते हैं.'


साझा सांस्कृतिक और सभ्यतागत संबंधों पर की मुइज्जू से बात
भारतीय उच्चायोग ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, सरकार और मालदीव गणराज्य के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.' प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में पुराने समय से चले आ रहे भारत और मालदीव के साझा सांस्कृतिक व सभ्यतागत संबंधों पर भी प्रकाश डाला.


चीन समर्थक नेता कहे जाने वाले मुइज्जू ने पिछले साल नवंबर में राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के बाद कहा था कि वह भारतीय सैनिकों को देश से बाहर निकालने का अपना चुनावी वादा पूरा करेंगे. मुइज्जू की इस घोषणा के बाद भारत और मालदीव के संबंध तनावपूर्ण हो गए थे.


देशवासियों को भी दी ईद की बधाई
पीएम मोदी ने देशवासियों को भी ईद-उल-फित्र की मुबारकबाद दी और सभी लोगों के खुश और स्वस्थ रहने की कामना की. उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'ईद-उल-फित्र की शुभकामनाएं. मैं कामना करता हूं कि यह अवसर करुणा, एकजुटता और शांति की भावना को और फैलाए. सभी लोग खुश और स्वस्थ रहें. ईद मुबारक.'


गौरतलब है कि केरल, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में ईद-उल-फित्र का त्योहार बुधवार को मनाया जा रहा है, जबकि देश के अन्य हिस्सों में यह गुरुवार को मनाया जाएगा. ईद के त्योहार के चलते देश के सभी बाजारों में जमकर भीड़ है.


ये भी पढ़ें:


Lok Sabha Elections 2024: भारत में कैसे हैं अल्पसंख्यकों के हालात? पीएम मोदी ने दिया जवाब, चीन-पाकिस्तान और इमरान खान पर भी बोले