- होम
- इंडिया
- विश्व
- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
- बिहार
- दिल्ली NCR
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- मध्य प्रदेश
- हरियाणा
- पंजाब
- झारखंड
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- हिमाचल प्रदेश
- जम्मू और कश्मीर
- बॉलीवुड
- ओटीटी
- टेलीविजन
- तमिल सिनेमा
- भोजपुरी सिनेमा
- मूवी रिव्यू
- रीजनल सिनेमा
- क्रिकेट
- आईपीएल
- कबड्डी
- हॉकी
- WWE
- ओलिंपिक
- धर्म
- राशिफल
- अंक ज्योतिष
- वास्तु शास्त्र
- ग्रह गोचर
- एस्ट्रो स्पेशल
- बिजनेस
- हेल्थ
- रिलेशनशिप
- ट्रैवल
- फ़ूड
- पैरेंटिंग
- फैशन
- होम टिप्स
- GK
- टेक
- ऑटो
- ट्रेंडिंग
- शिक्षा
Eid-al-Fitr 2024 Highlights: देशभर में ईद पर अदा की गई नमाज, सीएम ममता बनर्जी बोलीं- लोग दंगा कराने की करेंगे कोशिश
Eid-al-Fitr 2024 India Highlights: भारत में ईद-उल-फ़ित्र 11 अप्रैल को मनाई जा रहा है, लेकिन जम्मू कश्मीर और तमिलनाडु सहित कई राज्यों में बुधवार (10 अप्रैल, 2024) को ईद मनाई गई.
बैकग्राउंड
Eid 2024 India Highlights: रमजान का पाक महीना सऊदी अरब समेत पश्चिमी मुल्कों में मंगलवार (9 अप्रैल) को खत्म हो रहा है. इस तरह सऊदी अरब समेत खाड़ी के मुल्कों में...More
गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने ईद त्योहार के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों के साथ ईदगाह, मस्जिदों व संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
ईद-उल-फ़ित्र के मौके पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अल्लाह रहम करें.
जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद स्थानीय निवासी मोहम्मद गुफरान अफरीदी ने कहा, ''इस्लाम का संदेश है कि सभी धर्मों के लोगों को प्रेम और स्नेह के साथ रहना चाहिए. यही 'गंगा-जमुनी तहजीब' है. इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है.'' वहीं एक अन्य शख्स ने कहा कि आज खुशी का दिन है.
दिल्ली की जामा मस्जिद में सुबह की नमाज के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और एक दूसरे के गले मिलकर बधाई दी. चांदनी चौक, मीना बाजार और दरीबा कलां सहित जामा मस्जिद के आसपास के बाजारों में उत्सव जैसा माहौल रहा और लोगों ने त्योहार के लिए जमकर खरीदारी की.
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज़ अदा की. ऐशबाग ईदगाह में ईद की नमाज़ अदा करने के लिए भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्रित हुए. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने ईदगाह में मंच साझा किया. इन नेताओं ने लोगों को ईद की बधाई दी.
Eid-al-Fitr 2024 Updates: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईद के अवसर पर सभा को संबोधित करते कहा कि हम विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के संबंध में बाद में निर्णय लेंगे, लेकिन बंगाल में इस बात का ख्याल रखिएगा कि एक भी वोट किसी दूसरी पार्टी को नहीं जाए.
सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने भी सभी को ईद-उल-फ़ित्र की मुबारकबाद दी.
देशभर में गुरुवार (11 अप्रैल, 2024) को ईद की नमाज अदा की गई. लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दी. राजधानी दिल्ली सहित देश भर में गुरुवार को ईद मनाई जा रही है. मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में नमाज के लिए जमा हुए.
ईद-उल-फ़ित्र देशभर में गुरुवार (11 अप्रैल, 2024) को मनाई जा रही है. उत्तराखंड के देहरादून में स्थित ईदगाह में लोगों ने नमाज अदा की.
दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने ईद की मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा कि ईश्वर सभी की मनोकामनाएं पूरी करें और जीवन में खुशियां और तरक़्क़ी दें.
ऑल इंडिया मंजिल ए मुसलमीन ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में स्थित मीर आलम ईदगाह में नमाज अदा की.
Eid-al-Fitr 2024 Updates: देशभर में ईद के मौके पर नमाज अदा की जा रही है. इस बीच यूपी के लखनऊ में स्थित ऐशबाग ईदगाह में लोगों का नमाज अदा करने का वीडियो सामने आया है. इसमें काफी लोग नमाज करते हुए दिख रहे हैं.
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम सीएए, एनआरसी और समान नागरिक संहिता को स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के दौरान कुछ लोग दंगा भड़काने की कोशिश करेंगे, उनके जाल में मत फंसना.
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में ईद की नमाज के दौरान कहा कि अगर हम एकजुट होकर रहेंगे तो कोई हमें नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा.
देश में गुरुवार को ईद-उल-फ़ित्र पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया.
Eid-al-Fitr 2024 Updates: ईद-उल-फ़ित्र के मौके पर दिल्ली के इंद्रलोक में स्थित बड़ी मस्जिद में नमाज अदा की.
Eid-al-Fitr 2024 Updates: ईद-उल-फ़ित्र के मौके पर मुंबई के मिनारा मस्जिद में लोगों ने नमाज अदा की.
Eid-al-Fitr 2024 Updates: ईद-उल-फ़ित्र के मौके पर पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा कि हम हर धर्म के उत्सव में जाते हैं.
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मैं सभी को ईद की मुबारकबाद देता हूं. सब लोग मिलकर ईद मनाएं, देश में तरक्की हो, खुशहाली हो और देश आगे बढ़े.
पश्चिम बंगाल के कोलकात्ता में स्थित रेड रोड पर लोग ईद के मौके पर नमाज अदा के लिए जमा हुए हैं.
ईद-उल-फ़ित्र के मौके पर यूपी के शाहजमाल अलीगढ़ ईदगाह में लोगों ने नमाज अदा की.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ईद-उल-फ़ित्र के मौके पर मुबारकबाद दी. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा,''मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद-उल-फ़ित्र की मुबारकबाद देती हूं. रमजान के पावन महीने के बाद मनाये जाने वाले इस पर्व से एकता, सद्भाव और भाईचारे की भावना का संचार होता है. खुशियां बांटने का यह त्योहार क्षमा और दान करने की प्रेरणा देता है. मैं इस पवित्र अवसर पर कामना करती हूं कि हमारा देश निरंतर प्रगति के मार्ग पर बढ़े और सब देशवासी सदा अमन-चैन से रहें.
Eid-al-Fitr 2024 Updates: ईद-उल-फ़ित्र के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान पहुंचे हैं. यहां पर लोग नमाज अदा करने के लिए जमा हुए हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "पूरे एक महीने तक लोग रोज़ा रखते हैं और रोज़े के साथ-साथ इबाबत भी करते हैं मेरा मुल्क एक ऐसा मुल्क है जिसमें दुनिया के हर मज़हब को मानने वाले रहते हैं. मैं ईद के मौके पर सभी देशवासियों और दुनिया भर के लोगों को बहुत-बहुत मुबारकबाद देता हूं."
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने ईद के मौके पर कश्मीरी गेट पर स्थित पंजा शरीफ दरगाह पर नमाज अदा की.
यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने ईद की मुबारकबाद दी. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''देश व दुनिया भर में रहने वाले सभी भारतीय भाईयों-बहनों तथा उनके परिवार वालों को ईद उल फित्र त्योहार की दिली मुबारकबाद एवं शुभकामनाएं. आपसी मेलजोल, भाईचारा, सौहार्द एवं शान्ति हर प्रदेश व देश के विकास के लिए बहुत ज़रूरी, जिसमें ही सबका हित निहित. ख़ुशी मिल-बांट कर मनायें.''
Eid-al-Fitr 2024 Updates: देशभर में गुरुवार (11 अप्रैल) को ईद-उल-फ़ित्र मनाई जा रही है. ईद के मौके पर जामा मस्जिद में मुस्लिम लोगों ने नामाज अदा की.
सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने वाले एक कदम के तहत केरल के मलप्पुरम जिले में एक चर्च ने बुधवार को अपने द्वार खोल दिए ताकि उसके परिसर में मुसलमान ईद की नमाज अदा कर सकें. मंजेरी स्थित निकोलस मेमोरियल सीएसआई चर्च के विशाल मैदान में बुधवार सुबह सैकड़ों मुस्लिम एकत्र हुए. वे संयुक्त ईद समिति, मंजेरी द्वारा आयोजित ‘ईद की नमाज’ में भाग लेने के लिए एक साथ आए थे.
झारखंड की राजधानी रांची में दो प्रमुख त्योहारों सरहुल और ईद-उल-फित्र पर सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी और वीडियो कैमरों से लैस कर्मी तैनात किए जाएंगे. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. राज्य में एक महत्वपूर्ण आदिवासी त्योहार सरहुल और ईद-उल-फितर गुरुवार को एक ही दिन मनाए जाएंगे. रांची के उपायुक्त (डीसी) राहुल सिन्हा के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन और नगर निगम की एक टीम ने त्योहारों की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों का आकलन किया. रांची के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (कानून एवं व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक ने कहा कि जिला प्रशासन ने दोनों त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक सुरक्षा उपाय किए हैं. उन्होंने कहा, 'महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. जुलूस के दौरान भीड़ पर नजर रखने के लिए, विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा और वीडियो कैमरे वाले कर्मियों को भी तैनात किया जा रहा है.”
पूरे जम्मू-कश्मीर में बुधवार को ईद-उल-फित्र पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया. कश्मीर में डल झील के किनारे हजरतबल दरगाह पर बड़ी संख्या में ज़ायरीन एकत्र हुए. तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने मस्जिद में नमाज़ अदा की.
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर ईद की मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा कि ईद-उल-फित्र की हार्दिक शुभकामनाएं. यह अवसर करुणा, एकजुटता और शांति की भावना को और फैलाए. सभी लोग खुश और स्वस्थ रहें. ईद मुबारक.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ईद की पूर्व संध्या पर देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी. उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि आप सभी को ईद मुबारक. एकजुटता और उदारता की भावना सभी के लिए खुशी और समृद्धि लाए.
उत्तर प्रदेश (यूपी) में 37,018 ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जाएगी. हालांकि, ईद के लिहाज से 2912 संवेदनशील स्थान चिन्हित किए गए हैं और ऐसी जगहों पर सेक्टर स्कीम लागू की गई है. ईद की नमाज को सफल तरीके से कराने के लिए पीएसी बल की 241 कंपनियां, एसडीआरएफ की आठ कंपनियां और सीएपीएफ की 229 कंपनियां लगाई गई हैं. नमाज स्थलों के पास ड्रोन कैमरा से निगरानी की जाएगी.
पुडुचेरी के जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रैजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जेआईपीएमईआर) ने ऐलान किया कि गुरुवार को सार्वजनिक अवकाश है, इसलिए उसके यहां आउटपेशंट सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी. संस्थान की ओर से इस बारे में प्रेस रिलीज भी जारी की गई है और उसके जरिए लोगों को सलाह दी गई कि छुट्टी के दिन वे ओपीडी आने से बचें. हालांकि, इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी.
ईद उल फित्र का त्योहार भारत में कल यानी 11 अप्रैल को मनाया जाएगा. ईद के दिन बच्चों को सभी बड़े ईदी देते हैं. ईदी के तौर पर बच्चों को कपड़े-खिलौने और पैसे मिलते हैं. वहीं, इस्लाम धर्म में जकात का भी फर्ज है. जकात को गरीबों में बांटा जाता है. मुस्लिम समुदाय के लोग अपनी आय का एक हिस्सा जकात के तौर पर निकालते हैं, जिसे ईद पर गरीबों और जरूरतमंद लोगों में बांटा जाता है.
पुडुचेरी में सरकार ने ईद उल फित्र की छुट्टी की तारीख बदल दी है. सरकारी कैलेंडर में पहले ये छुट्टी 10 अप्रैल को होनी थी, लेकिन देशभर में 11 अप्रैल को ईद मनाए जाने के ऐलान के बाद इसमें बदलाव किया गया है. सरकार ने ईद की छुट्टी को 11 अप्रैल कर दिया है. इसे लेकर पुडुचेरी सरकार ने बाकायदा एक नोटिफिकेशन जारी किया है.
Eid-al-Fitr 2024 Updates: ईद-उल-फ़ित्र केरल, तमिलनाडु और जम्मू कश्मीर में बुधवार (10 अप्रैल, 2024) को मनाई गई. इस दौरान लोगों ने नमाज अदा कर एक-दूसरे को गले लगाते हुए ईद की मुबारकबाद दी
Eid-al-Fitr 2024 Updates: ईद-उल-फ़ित्र के मौके पर पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने भी कश्मीर को लेकर राग अलापा है.
Eid-al-Fitr 2024 Updates: ईद-उल-फ़ित्र के मौके पर जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अल्लाह मुसलमानों पर रहम करें. मुसलमान हर जगह मुश्किल स्थिति से गुजर रहे हैं.
Eid-al-Fitr 2024 Updates: ईद-उल-फ़ित्र के मौके पर जम्मू कश्मीर, केरल और तमिलनाडु में कई जगहों पर मुस्लिमों ने सामूहिक नमाज अदा की.
Eid-al-Fitr 2024 Updates: ईद-उल-फ़ित्र के मौके पर जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमें जिन्हें जरूरत है उनकी मदद करनी चाहिए है. हमें फिलिस्तीन को स्वतंत्र कराने को लेकर दुआ करनी चाहिए है.
बुधवार को ईद की नमाज के लिए श्रीनगर शहर और घाटी के अन्य स्थानों पर विशेष व्यवस्था की गई है. परंपरागत रूप से मुसलमान विभिन्न ईदगाहों में सामूहिक ईद की नमाज अदा करते हैं और फिर एक-दूसरे को गले लगाते हैं और ईद की बधाई देते हैं.
Eid-al-Fitr 2024 Updates: ईद-उल-फ़ित्र देशभर में गुरुवार (11 अप्रैल) को मनाई जाएगी, लेकिन जम्मू कश्मीर, केरल और तमिलनाडु में आज ही ईद मनाई जा रही है. इसको लेकर लोगों ने सुबह से नमाज अदा करना शुरू कर दिया है.
Eid-al-Fitr 2024 Updates: ईद-उल-फ़ित्र के मौके पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने नमाज अदा की.
Eid-al-Fitr 2024 Updates: ईद-उल-फ़ित्र के मौके पर तमिलनाडु में लोगों ने नमाज अदा की. तमिलनाडु, केरल और जम्मू कश्मीर सहित कई राज्यों में बुधवार (10 अप्रैल, 2024) को ईद मनाई जा रही है.
Eid-al-Fitr 2024 Updates: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी ईद-उल-फ़ित्र की मुबारकबाद दी. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि ईद मुबारक! मैं ईद मनाने वाले सभी लोगों के लिए स्वास्थ्य, शांति और खुशी की कामना करता हूं.
Eid-al-Fitr 2024 Updates: ईद-उल-फ़ित्र के मौके पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा कि देश के लोगों और मुस्लिम समुदाय को बधाई. मैं दुनिया भर के मुसलमानों से भी आग्रह करता हूं कि वे फिलिस्तीन के लोगों, कश्मीरी भाइयों और बहनों को याद रखें जो कब्जे वाली ताकतों के सबसे बुरे अत्याचारों का सामना कर रहे हैं. हम सभी अल्लाह से उनकी कठिनाइयों को कम करने की प्रार्थना करते हैं.
Eid-al-Fitr 2024 Updates: मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि ईद-उल-फ़ित्र को लेकर किसी भी भ्रम में ना रहें. ईद गुरुवार (11 अप्रैल) को मनाई जाएगी.
ईद-उल-फ़ित्र को देखते हुए नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
Eid-al-Fitr 2024 Updates: ईद-उल-फ़ित्र के मौके पर जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में लोगों ने नमाज अदा की. जम्मू कश्मीर में बुधवार (10 अप्रैल, 2024) को ही ईद का त्यौहार को मनाया जा रहा है.
Eid-al-Fitr 2024 Updates: संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations) ने बुधवार (10 अप्रैल, 2024) को ईद-उल-फ़ित्र की मुबारकबाद दी.
Eid-al-Fitr 2024 Updates: यूपी के प्रयागराज में भी शिया समुदाय के कुछ लोग ईद-उल-फ़ित्र की मुबारकबाद दी. शिया समुदाय की कुछ मस्जिदों में आज ही ईद की नमाज अदा की जाएगी.
Eid-al-Fitr 2024 Updates: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ईद-उल-फ़ित्र की मुबारकबाद दी.
तिरुवनंतपुरम में ईद-उल-फ़ित्र के मौके पर नमाज अदा की गई. इस दौरान कांग्रेस नेता शशि थरूर भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने लोगों को मुबारकबाद भी दी.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ईद की मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे मुस्लिम परिवार और समुदाय ईद के लिए एक साथ आते हैं, वे कई लोगों के महसूस किए गए दर्द पर भी विचार कर रहे हैं. मेरी संवेदनाएं दुनिया भर में संघर्ष, भूख और विस्थापन झेल रहे उन लोगों के साथ हैं, जिनमें गाजा और सूडान जैसे स्थान के लोग भी शामिल हैं. अब शांति स्थापित करने और सभी की गरिमा के लिए खड़े होने के काम के लिए फिर से प्रतिबद्ध होने का समय आ गया है.
Eid-al-Fitr 2024 Updates: तमिलनाडु में ईद उल फित्र को लेकर मुस्लिमों ने नमाज अदा करना शुरू कर दी है.
Eid-al-Fitr 2024 Updates: केरल में ईद उल फित्र आज मनाया जा रहा है. सैयद सादिक अली शिहाब थंगल और जिफरी मुथुक्कोया थंगल सहित केरल के अन्य मौलवियों ने कहा कि शव्वाल का चांद देखा गया है और राज्य में बुधवार को ईद मनाई जाएगी.
Eid-al-Fitr 2024 Updates: केरल, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बुधवार को जबकि देश के अन्य हिस्सों में ईद-उल-फित्र का त्यौहार गुरुवार (10 अप्रैल, 2024) को मनाया जाएगी.
भारत में ईद उल फित्र का त्योहार 11 अप्रैल 2024 यानी आगामी गुरुवार को मनाया जाएगा. हालांकि, केरल और जम्मू-कश्मीर के साथ लद्दाख में 10 अप्रैल को ही ईद उल फित्र का त्योहार मनाया जाएगा. दरअसल, इन राज्यों में सऊदी अरब के हिसाब से ही ईद का ऐलान होता है.
दिल्ली की जामा मस्जिद और फतेहपुरी मस्जिद के इमाम ने मंगलवार (9 अप्रैल) को कहा कि शव्वाल का चांद आज नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि भारत में अब ईद गुरुवार (11 अप्रैल 2024) को मनाई जाएगी.
मरकजी चांद कमेटी के मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि तमाम मुसलमानों से यही अपील की गई है कि गरीबों को सदका बांट दें, जिससे वो भी ईद की खुशियों में शरीक हो सकें. उन्होंने कहा कि सभी लोग ईदगाह जल्द स जल्द पहुंचें, जिससे उन्हें जगह मिल जाए. उन्होंने लोगों सेअपील की है कि सड़कों पर नमाज न अदा करें.
मरकजी चांद कमेटी के मौलाना रशीद फरंगी महली ने ऐलान किया कि भारत में ईद 11 अप्रैल को मनाई जाएगी. आज शव्वाल का चांद नहीं हुआ.
लखनऊ में मंगलवार (9 अप्रैल) को ईद का चांद नहीं दिखा. मरकजी चांद कमेटी ईदगाह लखनऊ ने एलान किया कि आज ईद का चांद नहीं हुआ. मुस्लिम धर्म गुरु ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ये ऐलान किया. चांद आज नजर नहीं आने की वजह से ईद अब 11 अप्रैल को मनाई जाएगी. मौलाना खालिद रशीद फरंगी महल ने ऐलान किया कि ईद 11 अप्रैल को मनाई जाएगी.
सऊदी अरब में ईद का चांद नहीं दिखने के बाद तय हुआ था कि अरब देशों में 10 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी. हालांकि, भारत में ईद 10 अप्रैल को नहीं मनाई जाएगी. भारत में ईद उल फित्र का त्योहार सऊदी अरब के एक दिन बाद मनाया जाता है. हालांकि, भारत में भी ईद का चांद देखने की कोशिश होगी, इसके बाद देश में ईद की तारीख का ऐलान होगा.
दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को महरौली स्थित अखुंदजी मस्जिद स्थल पर रमजान के महीने और ईद के दौरान नमाज अदा करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया. यह मस्जिद अब ध्वस्त की जा चुकी है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन की अध्यक्षता वाली पीठ ने निर्देश दिया कि मुंतजामिया कमेटी मदरसा बहरुल उलूम और कब्रिस्तान की अपील को सात मई की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध संबंधित मामले के साथ जोड़ दिया जाए. समिति ने एकल न्यायाधीश के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें रमजान और ईद की नमाज के लिए मस्जिद स्थल में प्रवेश की अनुमति देने के अनुरोध वाली याचिका को खारिज कर दिया गया था.
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और कतर में ईद की छुट्टियों का ऐलान हो गया है. इन देशों में ईद 10 अप्रैल को मनाई जाएगी.
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और कतर में ईद की छुट्टियों का ऐलान हो गया है. इन देशों में ईद 10 अप्रैल को मनाई जाएगी.
बिहार सरकार ने सोमवार को स्कूल शिक्षकों के लिए ईद-उल-फितर पर अवकाश की घोषणा की. शिक्षा विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के कारण शिक्षकों को अवकाश से वंचित करने को लेकर असंतोष व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि 10 और 11 अप्रैल को ईद-उल-फितर की छुट्टी रहेगी.
कश्मीर के बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई और ईद-उल-फित्र से ठीक पहले बड़ी संख्या में लोग खरीददारी के लिए पहुंचे हैं. रमजान का महीना खत्म होने के बाद इसी सप्ताह ईद का त्योहार मनाया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि मुस्लिम लोगों ने त्योहार की तैयारियां शुरू कर दी है और बेकरी, मिठाई, खाने-पीने के सामान के साथ ही कपड़ों आदि की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली.
सऊदी अरब में ईद-उल-फित्र बुधवार, 10 अप्रैल को मनाया जाएगा. इस तरह देश में छुट्टियों की शुरुआत बुधवार से हो रही है. सऊदी अरब में सोमवार शाम चांद नहीं देखा गया, जिससे तय हो गया कि इस बार रमजान 30 दिनों का होने वाला है.
जॉर्डन में प्रदर्शनकारियों ने राजधानी अम्मान की सड़कों पर हजारों की संख्या में इकट्ठा होकर फिलिस्तीनियों के प्रति एकजुटता दिखाई. उन्होंने गाजा में युद्धविराम की मांग की. अहमद अल-ट्यूबीगी ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि हम ईद का जश्न मना सकते हैं. गाजा के हालातों को देखते हुए ऐसा करना शर्मनाक होगा.
ईद की तैयारियों के चलते इस वक्त बाजारों में रौनक बढ़ गई है. दिल्ली से लेकर कोलकाता तक के बाजारों में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. पुरानी दिल्ली के बाजार में लोग बड़ी संख्या में खरीदादारी के लिए पहुंचे हैं.
देश में ईद की तारीख तय हो गई है. पूरे देश में 11 अप्रैल को ईद का त्योहार मनाया जाएगा, सिर्फ केरल एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां 10 अप्रैल को ईद की नमाज अदा की जाएगी. इसकी वजह केरल की भौगोलिक स्थिति है.
- हिंदी न्यूज़
- न्यूज़
- इंडिया
- Eid-al-Fitr 2024 Highlights: देशभर में ईद पर अदा की गई नमाज, सीएम ममता बनर्जी बोलीं- लोग दंगा कराने की करेंगे कोशिश