Amol Kirtikar: शिवसेना (यूबीटी) गुट के नेता अमोल कीर्तिकर को कोरोना काल में हुए कथित खिचड़ी घोटाले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुलाया. कीर्तिकार सोमवार (8 अप्रैल) को मुंबई स्थित ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए पहुंचे. शिवसेना (यूबीटी) नेता को ऐसे समय में घोटाले की जांच में पूछताछ के लिए बुलाया गया है, जब कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. पार्टी ने उन्हें मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार भी बनाया है.


खिचड़ी घोटाला कोविड महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों को खिचड़ी बांटने के लिए दिए गए कॉन्ट्रैक्ट में गड़बड़ियों से जुड़ा हुआ है. इस मामले में जब पुलिस में शिकायत दर्ज हुई तो पता चला कि बृहनमुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) के साथ 6 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम रकम की धोखाधड़ी हुई है. खिचड़ी का कॉन्ट्रैक्ट फोर्स वन मल्टी सर्विसेज नाम की कंपनी को दिया गया था. इस केस में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा कीर्तिकर से पहले भी पूछताछ कर चुकी है. 


उम्मीदवार बनाए जाने के तुरंत बाद मिला ईडी का समन


वहीं, ईडी की तरफ से केस में पूछताछ के लिए अमोल कीर्तिकर को 27 मार्च को समन भेजा गया था. यहां गौर करने वाली बात ये थी कि उद्धव ठाकरे के गुट वाली शिवसेना के उन्हें मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाए, इसके कुछ घंटों के भीतर ही उन्हें जांच एजेंसी का बुलावा आ गया. यही वजह रही कि शिवसेना ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए जांच एजेंसियों के दुरुपयोग की बात दोहराई. अमोल गजानन कीर्तिकर के बेटे हैं, जो मुंबई नॉर्थ वेस्ट से सांसद हैं.


'मैं डरा नहीं हूं', ईडी के समन पर बोले अमोल कीर्तिकर


अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अमोल ने बताया था, "पिछली बार मैं पूछताछ के लिए इसलिए नहीं जा सका था, क्योंकि मुझे अपने मूल निवास पर जाना पड़ा. हालांकि मैं सोमवार को जाऊंगा. मैं डरा हुआ नहीं हूं और मैंने जरूरी तैयारियां की हुई हैं." इस तरह वह ईडी के जरिए भेजे गए समन के बाद आज उसके दफ्तर पहुंच गए हैं. हालांकि, शिवसेना (यूबीटी) को डर है कि उन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया जा सकता है. (इनपुट- कृष्णा ठाकुर)


यह भी पढ़ें: आदित्य ठाकरे के करीबी सूरज चव्हाण को ईडी ने किया गिरफ्तार, खिचड़ी घोटाला मामले में एक्शन