Shahjahan Sheikh News: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में ईडी की टीम पर हमले के मास्टरमाइंड शाहजहां शेख पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार (14 मार्च) को शाहजहां शेख के जरिए संदेशखाली और उसके आस-पास जमीनों को कब्जाने और राशन घोटाला मामले में छापेमारी की है. ईडी ने इस मामले में पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया है. कुल मिलाकर चार जगहों पर छापेमारी की गई है. 


राशन घोटाला मामले में ईडी अधिकारियों ने बड़ी संख्या में केंद्रीय बलों की मौजूदगी में उत्तर 24 परगना जिले के रामपुर में मछली व्यापारियों के यहां छापेमारी की है. यहां कई मछली व्यापारियों के घर पर छापेमारी की गई है. ये व्यापारी सीबीआई की कस्टडी में मौजूद शाहजहां शेख के करीबी हैं.


संदेशखाली में हुई हिंसा से पहले जनवरी में ईडी की टीम राशन घोटाला मामले में छापेमारी के लिए शाहजहां शेख के ठिकानों पर पहुंची थी. इस दौरान ईडी की टीम पर शाहजहां के समर्थकों ने हमला कर दिया था. इस मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है. अदालत के फैसले के बाद शाहजहां शेख की कस्टडी के साथ-साथ ईडी पर हमले के केस को भी सीबीआई को ट्रांसफर किया गया है. यही वजह है कि अब सीबीआई ने शाहजहां के भाई आलमगीर शेख को समन किया है. 


ईडी टीम पर हमले में होगी पूछताछ


माना जा रहा है कि सीबीआई की टीम शाहजहां शेख के भाई आलमगीर से ईडी टीम पर हुए हमले को लेकर पूछताछ करने वाली है. छापेमारी करने पहुंची टीम पर 3000 लोगों की भीड़ ने हमला किया था. इसमें कई अधिकारियों को चोटें भी आई थीं. सीबीआई भीड़ को इकट्ठा करने में आलमगीर की भूमिका के बारे में जानना चाह रही है. शाहजहां को पहले ही इस हमले के लिए मास्टरमाइंड माना जा रहा है, लेकिन कहा जा रहा है कि उसने ये काम अकेले अंजाम नहीं दिया होगा. 


मोबाइल की डिटेल्स खंगाल रही सीबीआई


ईडी अधिकारियों पर हुए हमले की जांच में जुटी सीबीआई हर एंगल से सबूत तलाश रही है. इसी कड़ी में सीबीआई ने बताया कि 5 जनवरी को जिस दिन हमला किया गया, उस दिन शाहजहां ने 28 लोगों को कॉल किया था. हैरानी वाली बात ये है कि उसने ये कॉल 30 मिनट के भीतर ही किए थे. उसने इन 28 कॉल्स को अपने दो मोबाइल फोन के जरिए किया था. माना जा रहा है कि उसने हमले के लिए लोगों को बुलाने के लिए इतनी ज्यादा कॉल की थी. 


फिलहाल शाहजहां शेख के मोबाइल में जिन लोगों के नाम मिले हैं, उनकी एक लिस्ट तैयार की गई है. इस लिस्ट में शामिल लोगों को बारी-बारी से पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है. इसमें कुछ ग्राम प्रधान और जिला स्तर के नेता शामिल हैं. सीबीआई इनसे सवाल कर रही है कि आखिर शाहजहां शेख ने हमले से पहले उनसे क्या कहा था? उम्मीद जताई जा है कि इस पूछताछ के बाद हमले को लेकर और भी ज्यादा अहम जानकारी सामने आ सकती है. 


यह भी पढ़ें: Sandeshkhali Case: 'हमने अपने नेताओं को गिरफ्तार किया, आपने क्या किया?, ममता बनर्जी का PM मोदी पर हमला