Mamata Banerjee Attacked PM Narendra Modi: संदेशखाली को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की सीएम के बीच चल रही जुबानी जंग जारी है. इस बार टीएमसी चीफ और राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर पलटवार किया है. ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा पर उन्नाव, हाथरस और मणिपुर में भाजपा की भूमिका पर सवाल पूछा.

Continues below advertisement

ममता बनर्जी का ने बीजेपी और पीएम मोदी पर यह हमला गुरुवार (7 मार्च) को कॉलेज स्क्वॉयर में हुई तृणमूल कांग्रेस की एक रैली के दौरान किया. इस रैली से एक दिन पहले पीएम मोदी ने टीएमसी सरकार पर संदेशखाली मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए बंगाल की महिलाओं से भाजपा को वोट देने की अपील की थी.

मणिपुर और बिलकिस बानों का किया जिक्र

Continues below advertisement

ममता बनर्जी ने रैली में कहा, "हमारे पास तृणमूल कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने का साहस था. आपने उन्नाव, हाथरस और मणिपुर में क्या किया है? क्या आप बिलकिस बानो को भूल गए हैं? भाजपा नेताओं ने बुधवार को दावा किया कि महिलाओं पर सबसे अधिक अत्याचार बंगाल में हुआ. मैं आपको चुनौती देती हूं और दावा करती हूं कि बंगाल महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित जगह है.”

'घटनाओं का पता चलते ही हमने की कार्रवाई'

सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने गुरुवार को उत्तरी कोलकाता संसदीय क्षेत्र में कॉलेज स्क्वॉयर से एस्प्लेनेड तक 2.8 किमी की पैदल यात्रा निकाली. इसके बाद सीएम ममता बनर्जी ने संदेशखाली मुद्दे को संबोधित करते हुए कहा, ''जैसे ही हमें इन घटनाओं के बारे में पता चला, हमने कार्रवाई की. जब हमारे अपने कार्यकर्ताओं के खिलाफ आरोप लगाए गए तो हमने उनके खिलाफ कार्रवाई की.''

अल्बर्ट पिंटो कैरेक्टर का नाम लेकर किया हमला

बंगाल पर हमला करने वाले नाराज भाजपा नेताओं को "पिंटो बाबू" (1980 में नसीरुद्दीन शाह अभिनीत फिल्म 'अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है' से) बताते हुए ममता बनर्जी ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि बंगाल की बेटी से इतने नाराज क्यों हैं. मुझे बंगाल की महिलाओं पर गर्व है जो कम से कम बोलना और प्रतिरोध करना जानती हैं. आप महिला सशक्तिकरण और नारी सम्मान के बारे में बात करते हैं, लेकिन आपकी पार्टी का महिलाओं के प्रति क्या रवैया है, उसका साक्षी मलिक बड़ा उदाहरण हैं. महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपी सांसद को भारतीय कुश्ती महासंघ का अध्यक्ष बना दिया गया था.

ये भी पढ़ें

इजरायल में हिजबुल्लाह के रॉकेट से मारा गया भारतीय, अब वतन पहुंचा उसका शव