मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और रूममेट सिद्धार्थ पिठानी, कारोबार प्रबंधक श्रुति मोदी और बड़ी बहन मीतू सिंह से मंगलवार को पूछताछ की. यह पूछताछ अभिनेता की मौत से संबंधित धनशोधन के मामले के सिलसिले में की गई है.


अधिकारियों ने बताया कि पिठानी और मोदी सुबह 11 बजे बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे. उन्हें पेश होने के लिए सम्मन जारी किया गया था. मीतू सिंह दोपहर एक बजे के बाद ईडी के दफ्तर पहुंची. मीतू सिंह मुंबई पुलिस की महिला अधिकारियों की सुरक्षा में ईडी के दफ्तर पहुंची. वहां मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा था.


यह पहली बार है कि राजपूत के परिवार में से कोई ईडी के सामने पेश हो रहा है. राजपूत की चार बहनें हैं. एजेंसी ने पिठानी और मोदी से सोमवार को भी पूछताछ की थी और धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज किए थे. मोदी से पिछले हफ्ते भी पूछताछ की गई थी. आईटी पेशेवर पिठानी ने कई समाचार चैनलों से कहा था कि वह 14 जून को बांद्रा के फ्लैट पर मौजूद थे, जब 34 वर्षीय अभिनेता ने खुदकुशी की थी. पिठानी ने बताया था कि वह राजपूत के साथ करीब एक साल से रह रहे थे और उन्होंने पहले मुंबई पुलिस के समक्ष दुर्घटनावश मौत रिपोर्ट (एडीआर) के तहत अपना बयान दर्ज कराया था.


ईडी ने सोमवार को मामले में मुख्य आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (28) से करीब नौ घंटे पूछताछ की. एजेंसी उनसे अबतक 18-19 घंटे पूछताछ कर चुकी है. उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और भाई शौविक से भी कई घंटों की पूछताछ की जा चुकी है. रिया और उनके परिवार को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. अधिकारियों ने बताया कि राजपूत के एक दोस्त को भी बुलाया जा सकता है. इसे अभिनेता के खाते से भुगतान किया गया था. ईडी रिया और राजपूत के चार्टर्ड अकाउंटेंट और दिवंगत अभिनेता के प्रबंधक सैमुअल मिरांडा से भी पूछताछ कर चुकी है.


समझा जाता है कि एजेंसी ने रिया से दिवंगत अभिनेता के साथ दोस्ती, कारोबारी सौदों व दोनों के बीच पिछले कुछ वर्षों के दौरान घटित बातों के बारे में पूछताछ की थी. रिया ने अदालत में दायर की गई याचिका में कहा था कि वह राजपूत के साथ सह-जीवन में थी. अधिकारियों ने बताया कि ईडी की पूछताछ रिया की आय, निवेश, कारोबार और पेशेवर सौदों पर केंद्रित है. ईडी की नजर शहर के खार इलाके और रायगढ़ जिले में रिया से संबंधित संपत्तियों, उनकी खरीद और स्वामित्व के स्रोत पर है. एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि ईडी रिया से उनकी आय, व्यय और निवेश के बीच कथित रूप से मिलान नहीं होने के बारे में जवाब चाहती है.


उनका कहना है कि रिया ने अपनी आय करीब 18 लाख रूपये होने का जिक्र करते हुए हाल में आयकर रिटर्न फाइल किया था लेकिन उनके निवेश का मूल्य कथित रूप से ज्यादा है. उन्होंने बताया कि उनके पिता ने कहा है कि वह सेवानिवृत्त रक्षा कर्मी हैं और उन्हें पेंशन के रूप में हर महीने एक लाख रुपये मिलते हैं. सूत्रों के अनुसार, रिया ने एजेंसी को बताया कि उन्होंने अपनी आय, बचत से संपत्ति में निवेश किया है और बैंक से ऋण लिया है. रिया पर राजपूत के पिता ने उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. शुरू में रिया ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी अपील लंबित होने का हवाला देकर ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट में मामले पर मंगलवार को सुनवाई होनी है.


रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा था कि उनकी मुवक्किल कानून का पालन करने वाली नागरिक हैं और वह जांच में सहयोग करेंगी. रिया ने शीर्ष अदालत से दरख्वास्त की है कि बिहार पुलिस के उनके विरूद्ध दर्ज मामले को मुंबई पुलिस को स्थानांतरित किया जाए. रिया ने शनिवार को अपने वकील के जरिए एक नोटबुक का पन्ना साझा किया और दावा किया कि राजपूत ने उनका तथा उनके परिवार का आभार जताने के लिए इस नोट को लिखा था. रिया ने एक पानी पीने के सिपर (बोतल) की भी तस्वीर साझा की जो राजपूत की 2019 में आई फिल्म ‘छिछोरे’ से जुड़ी प्रचार सामग्री है.


उन्होंने मीडिया को तस्वीर के साथ भेजे संदेश में कहा, ‘‘सुशांत की केवल यही चीज मेरे पास बची हैं.’’ समझा जाता है कि पूछताछ के दौरान ईडी ने रिया, शौविक और मोदी का कुछ बैंक स्टेटमेंट को रखकर आमना सामना कराया है. इन बैंक खातों में कथित रूप से पता चलता है कि राजपूत और रिया के खातों से छोटी रकम शौविक के खाते में भेजी गई है.


राजपूत के 74 वर्षीय पिता के के सिंह ने पटना में 25 जुलाई को रिया, उनके पिता इंद्रजीत, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शौविक, राजपूत के प्रबंधक मिरांडा, मोदी और अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी तथा उनके बेटे को खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया. सीबीआई ने गुरुवार को एक नया मामला दर्ज किया और इन्हीं लोगों को आरोपी बनाया है. सिंह ने अपने बेटे के बैंक खातों में आर्थिक अनियमितता का भी आरोप लगाया है. अपनी शिकायत में सिंह ने आरोप लगाया है कि राजपूत के बैंक खाते से एक साल में 15 करोड़ रुपये उन खातों में भेजे गए जिनको दिवंगत अभिनेता नहीं जानते थे या उनका उनसे कोई संबंध था.


ईडी की नजर राजपूत से संबंधित कम से कम दो कंपनियों और कुछ वित्तीय सौदों पर भी है जिनमें रिया, उनके पिता और शौविक शामिल हैं. इन्हीं लोगों को इन कंपनियों का निदेशक बताया गया है.


यह भी पढ़ें.


सुशांत सिंह राजपूत मौत मामला: रिया चक्रवर्ती की याचिका पर SC में सुनवाई पूरी, आदेश सुरक्षित रखा गया


सुशांत सिंह राजपूत मामला: सूरज पंचोली बोले- इल्जाम लगाने वाले सबूत नहीं पेश कर सकते, तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे