Young India Fund Case: नेशनल हेराल्ड केस (National Heral Case) में कांग्रेस (Congress) के नेताओं पर जांच का फंदा कसता जा रहा है. ईडी (ED) आज कांग्रेस के पांच नेताओं से पूछताछ करेगा. इस मामले में ईडी सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Karge) जैसे वरिष्ठ नेताओं से पूछताछ कर चुकी है. मामले को लेकर कांग्रेस के 5 नेताओं को समन जारी हो चुका है.


नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ का दायरा बढ़ता जा रहा है. सोनिया, राहुल और खड़गे के बाद कांग्रेस के और पांच नेताओं पर शिकंजा कसता जा रहा है. ईडी ने अब कांग्रेस के पांच दिग्गजों को इस मामले में समन भेजा है और आज सबको दिल्ली के दफ्तर में हाजिरी लगानी है. खबर है कि कांग्रेस के मोहम्मद शब्बीर अली, गीता रेड्डी, सुदर्शन रेड्डी, अंजन कुमार और गली अनिल शामिल हैं. इससे पहले कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी के शिवकुमार से भी यंग इंडिया से लेनदेन के बारे में पूछताछ की थी.


नेशनल हेराल्ड केस विवाद



  • साल 1938 में कांग्रेस पार्टी ने एसोसिएट जर्नल लिमिटेड (AJL) बनाई

  • इसी के तहत नेशनल हेराल्ड अखबार निकाला जाता था

  • साल 2008 तक AJL पर 90 करोड़ से ज्यादा का कर्ज था

  • AJL ने नेशनल हेराल्ड के प्रकाशन बंद करने का फैसला किया

  • कर्ज को खत्म करने के लिए यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड (YIPL) नाम से नई कंपनी बनाई

  • यंग इंडियन कंपनी में राहुल और सोनिया की हिस्सेदारी 38-38% की थी यानी कुल 76%

  • यंग इंडियन में बाकी 12-12% शेयर मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नांडीज के पास थे

  • YIPL यंग इंडियन को AJL के 9 करोड़ शेयर दिए गए

  • दावा किया गया कि यंग इंडियन शेयर के बदले AJL की देनदारियां चुकाएगी

  • यंग इंडियन कंपनी ने साल 2011 में AJL के सभी शेयर और प्रॉपर्टी खरीद ली


आरोप है कि AJL की कॉमर्शियल संपत्तियों के अधिग्रहण का काम बिना किसी टैक्स और स्टैंप ड्यूटी चुकाए ही पूरा कर लिया गया.


ये भी पढ़ें: National Herald Case: भोपाल में नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले में बीजेपी नेता का दावा, कौड़ियों में मिली करोड़ों की जमीन


ये भी पढ़ें: National Herald Case: मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछताछ खत्म, 7 घंटे बाद हेराल्ड हाउस से निकले ED के अधिकारी