Punjab Assembly Elections 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस (Congress) और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने सीएम चन्नी के भांजे भूपेंद्र सिंह हनी (Bhupendra Singh Honey) को सैंड माइनिंग मामले (Sand Mining Case) में गिरफ्तार कर लिया है. ईडी की इस कार्रवाई के बाद से कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर है और इसे बदले की राजनीति बता रही है. वहीं, अकाली दल और आम आदमी पार्टी कांग्रेस को घेर रही है.


ये राजनीतिक गिरफ़्तारी है- कांग्रेस


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘’ये राजनीतिक गिरफ़्तारी है. चुनाव में डराने और तंग करने के लिए ऐसा कर रहे हैं. अगर किसी पर कार्रवाई करनी ही थी तो 4-5 महीने पहले करनी चाहिए थी, एक दिन में तो कुछ नहीं हुआ होगा. उनका मकसद सिर्फ चरणजीत सिंह चन्नी का मनोबल घटाना और उन्हें तंग करना है.’’


वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है, ‘’पंजाब चुनाव से 15 दिन पहले मोदी सरकार की “राजनीतिक नौटंकी” फिर शुरू.BJP का “Election Deptt”-ED मैदान में उतरा.’’


रणदीप सुरजेवाला ने कहा- क्रॉनोलॉजी समझें-



  1. पंजाब के लोग अब किसान आंदोलन के पक्ष में खड़े होने की क़ीमत चुका रहे हैं. मोदी जी हार की हताशा में फ़र्ज़ी छापे-गिरफ़्तारी करवा रहे है.

  2. ये हमला CM चन्नी पर नहीं, पंजाब पर है. किसान आंदोलन का समर्थन करने की सजा है.

  3. ये हमला है ताकि “छोटे मोदी”- केजरीवाल की पार्टी को “चोर दरवाज़े” से मदद की जा सके. केजरीवाल ने कृषि के काले क़ानून का नोटिफ़िकेशन किया था,अब अहसान वापिस!

  4. चुनाव को भटकाने का भाजपाई प्रयोग, छह (6) साल पुराने केस में CM चन्नी पर और 33 साल पुराने मामले में सिद्धू पर हमला किए जा रहे हैं, केजरीवाल का साथ निभा रहे हैं.


ये कहानी तीन लोगों की है, मनी, हनी और चन्नी- अकाली दल


वहीं, इस मामले पर शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कांग्रेस को घेरा है. उन्होंने कहा, ‘’ये कहानी तीन लोगों की है, मनी, हनी और चन्नी. पहले मनी पकड़ा गया, उसके बाद हनी पकड़ा गया, अब चन्नी की बारी है, क्योंकि हनी की पहचान सिर्फ इतनी है कि वो चन्नी का भतीजा है और जो पैसे मिले वो सब चन्नी के हैं.’’


111 दिन में ही कमाल कर दिया- आप


आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सीएम चन्नी पर तंज कसा है. केजरीवाल ने कहा, ‘’111 दिन में ही कमाल कर दिया. लोगों को भ्रष्ट्राचार में चार से पांच साल लगते हैं.’’


यह भी पढ़ें-


NEET PG Exam को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, करीब 8 हफ्ते के लिए टाली गई परीक्षा


Rahul Gandhi ने चीन से इंपोर्ट को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा - 'जुमला फॉर इंडिया, जॉब्स फॉर चाइना'