नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज राष्ट्र के नाम संदेश की ट्रांसक्रिप्ट सरकार से मांगी है. प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद सीपीआईएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने चुनाव आयोग में इसे लेकर शिकायत भेजी थी. चुनाव आयोग के अधिकारी देखेंगे की क्या पीएम के संबोधन से कहीं आचार संहिता का उल्लंघन हुआ.
दरअसल, सीपीआईएम ने उपग्रह रोधी मिसाइल के सफल प्रयोग की देश को जानकारी पीएम मोदी द्वारा दिये जाने पर सवाल उठाया है. पार्टी ने चुनाव आयोग से यह बताने का आग्रह किया है कि चुनाव के दौरान इस उपलब्धि का राजनीतिक लाभ लेने की उन्हें अनुमति क्यों मिल गयी.
सीताराम येचुरी ने बुधवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा कि इस तरह के अभियान की देश-दुनिया को जानकारी सामान्य रूप से संबद्ध वैज्ञानिक संस्था द्वारा दी जाती है. इसके बजाय प्रधानमंत्री ने इसके लिए देश को संबोधित करने का रास्ता अपनाया.
येचुरी ने प्रधानमंत्री द्वारा इस उपलब्धि को सार्वजनिक किये जाने पर सवाल उठाते हुये कहा कि चुनाव के दौरान जबकि प्रधानमंत्री स्वयं उम्मीदवार हैं, इस तरह की घोषणा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. उन्होंने आयोग से पूछा कि क्या प्रधानमंत्री द्वारा देश को संबोधित करने की आयोग को पूर्व जानकारी दी गई थी.
पीएम मोदी का संबोधन इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ''मिशन शक्ति के तहत स्वदेशी एंटी सैटेलाइट मिसाइल 'ए..सैट' से तीन मिनट में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया गया.''
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अंतरिक्ष में निचली कक्षा में लाइव सैटेलाइट को मार गिराने की क्षमता वाला चौथा देश बन गया है. अब तक यह क्षमता केवल अमेरिका, रूस और चीन के ही पास थी.
राहुल गांधी ने की घायल पत्रकार की मदद, अपनी गाड़ी में पहुंचाया एम्स
यह भी देखें