Earthquake News Highlights: म्यांमार में भूकंप ने छीनी 144 जिंदगियां, 700 से ज्यादा घायल, बैंकॉक में 9 लोगों की मौत

Myanmar Bangkok Earthquake Highlights: म्यांमार में आए भूकंप ने तबाही मचा दी. इसका असर थाईलैंड से लेकर पूर्वोत्तर भारत तक दिखाई दिया. सरकार ने चेतावनी दी कि अगले 24 घंटे में और भी भूकंप आ सकते हैं.

एबीपी लाइव Last Updated: 28 Mar 2025 08:41 PM

बैकग्राउंड

Earthquake in China-India-Thailand-Myanmar Highlights: भारत समेत चार देशों में शुक्रवार (28 मार्च) की दोपहर जोरदार भूकंप आया. भूकंप के झटके चीन, म्यांमार, थाईलैंड और भारत के कुछ हिस्सों में महसूस...More

Earthquake Live Update: बैंकॉक में मरने वालों की संख्या 9 पहुंची

बैंकॉक में भूकंप के तेज झटके ने काफी नुकसान पहुंचाया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि बैंकॉक में एक इमारत के ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. बैंकॉक के उप राज्यपाल तविदा कामोलवेज ने कहा कि एक अन्य व्यक्ति की भी अलग स्थान पर मौत हुई है. ऐसे में यहां मौत का कुल आंकड़ा 9 हो गया है. बचावदल के अनुसार निर्माण स्थल पर अभी भी 100 से अधिक लोग लापता हैं.