Earthquake in India: नए साल के पहले दिन (1 जनवरी) देर रात को फिर से भूकंप आया. भूकंप का केंद्र इस बार मेघालय (Meghalaya) राज्‍य के नीचे 10 किमी गहराई में था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) की ओर से बताया गया कि रिक्टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 थी.


मेघालय पूर्वोत्‍तर भारतीय राज्‍य है, जहां हर साल सबसे ज्‍यादा बारिश होती है. देश में भूकंप की गतिविधियों की निगरानी करने वाली सरकार की नोडल एजेंसी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, मेघालय के नोंगपोह में रविवार देर रात धरती कांपी. सेंटर से मिली रीडिंग के अनुसार, भूकंप रविवार को रात 23:28 बजे नोंगपोह के पूर्वोत्तर में आया, रिक्टर पैमाने पर उसकी तीव्रता 3.2 थी.


नए साल के मौके पर चौथी बार भूकंप
नए साल के पहले ही दिन चार बार भूकंप आया. भारत के कई हिस्‍सों में इसके झटके महसूस किए गए. हालिया घटना के बारे में नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में बताया, ''बीती रात 23:28 बजे पूर्वोत्तर भारत में आए भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी.''


यह भी पढ़ें: गुजरात के इस गांव में भूकंप से अफरा-तफरी, 24 घंटे में 4 बार कांप उठी धरती, विशेषज्ञ ने कही ये बात