Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में आज सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. रिक्टर स्केल पर इसकी तिव्रता 4.7 मापी गई है. बता दें कि बीती रात पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसके बाद लोगों में अफरातफरी का माहौल था. हालांकि, किसी बड़े नुकसान की खबर अब तक सामने नहीं आई है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी ये जानकारी
यह झटका धरती की सतह से लगभग 192 किलोमीटर गहराई में आया, जिससे इसे एक गहराई वाला (Deep-focus) भूकंप माना गया. शनिवार को पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के एक बयान में कहा गया है कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई. साथ ही लोगों से अधिक सावधानी बरतने की अपील की गई.
लोगों से की गई ये अपील
NCS और अन्य भूकंपीय निगरानी एजेंसियों के मुताबिक, भूकंप के बाद आफ्टरशॉक्स की संभावना बनी हुई है. कभी-कभी आफ्टरशॉक्स कुछ घंटों के बाद भी आ सकते हैं और इसका असर खतरनाक हो सकता है. ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी परिस्थिति में घबराएं नहीं. जान-माल का नहीं हुआ नुकसान अब तक मिली जानकारी के अनुसार, इस भूकंप से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि, प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और स्थानीय आपदा प्रबंधन इकाइयों को अलर्ट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-