Earthquake Update: भारत में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. एक रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को अंडमान सागर में भूकंप आया. यहां 4.2 की तीव्रता से आए भूकंप ने समंदर में उथल-पुथल मचा दी. देश में दो महीने पहले उत्तर प्रदेश के एक जिले में भूकंप आया था. हालांकि किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली थी.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि बुधवार सुबह अंडमान सागर में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया. एनसीएस ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, " भारतीय समय के मुताबिक रात 01:4 बजे भूकंप आया, जिसकी गहराई 20 किमी थी. इसका केंद्र 9.46 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 94.07 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था."
उत्तर प्रदेश और मणिपुर में भी आया था भूकंप
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में 1 जून को भूकंप के झटके महसूस हुए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र मेरठ जिले के आसपास के क्षेत्र में रहा. वहीं 28 मई को मणिपुर में भी भूकंप के दो झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 और 5.2 मापी गई थी.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक 28 मई 2025 को तड़के 1:54 बजे (भारतीय समयानुसार) मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप का केंद्र 24.46 उत्तरी अक्षांश और 93.70 पूर्वी देशांतर पर था, जिसकी गहराई 40 किलोमीटर थी.
क्यों आता है भूकंप
बता दें कि भूकंप धरती के अंदर होने वाली टेक्टोनिक प्लेट्स की हलचलों की वजह से आता है. यह तब होता है, जब धरती की सतह के नीचे ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं. इससे अंदर जमा हुई ऊर्जा एक झटके के रूप में बाहर निकलती है और धरती पर कंपन महसूस होने लगता है. भारत के साथ-साथ नेपाल और चीन में भी बीते महीने भूकंप आया था. हाल ही में फिलीपींस में भी झटके महसूस हुए थे.