S Jaishankar Reply to Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि यूरोप में नौकरशाहों ने बताया कि भारतीय विदेश सेवा बिल्कुल बदल गई है. वो अभिमानी हो गए हैं और किसी की सुनते नहीं है. अब वो सिर्फ हमें ऑर्डर देते हैं कोई बातचीत नहीं होती है, वो ऐसा नहीं कर सकते. राहुल के इस बयान पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पलटवार करते हुए कहा है कि हां अब चीजें बदल गई हैं. भारतीय विदेश सेवा भी बदल गई है और वो सरकार के ऑर्डर को फॉलो करते हैं. वो दूसरों से बहस करते हैं इसे अभिमानी नहीं कहा जाएगा बल्कि इसे विश्वास और राष्ट्रहित की रक्षा कहा जाता है.


लंदन में 'भारत के लिए विचार' सम्मेलन में राहुल गांधी ने केंद्र में बीजेपी सरकार पर कई मोर्चों पर हमला बोला और आरोप लगाया कि भारत में खराब स्थिति है. संस्थानों पर हमला किया जा रहा है और उन पर आरएसएस और बीजेपी का कब्जा है.






भारतीय विदेश सेवा की आलोचना
बातचीत के सत्र में राहुल गांधी ने भारतीय विदेश सेवा की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि मैं यूरोप के कुछ नौकरशाहों से बात कर रहा था. वे कह रहे थे कि भारतीय विदेश सेवा पूरी तरह से बदल गई है, वे कुछ नहीं सुनते हैं. वे घमंडी हैं. कोई बातचीत नहीं हो रही है. ब्रिटेन दौरे पर गए राहुल ने गैर-लाभकारी थिंकटैंक ब्रिज इंडिया  द्वारा शुक्रवार को आयोजित आइडियाज फॉर इंडिया  सम्मेलन में एक संवाद सत्र के दौरान यह टिप्पणी की थी.






यूक्रेन जैसी ही स्थिति लद्दाख में
राहुल गांधी ने दावा किया कि रूस जो यूक्रेन में कर रहा है कुछ वैसी ही स्थिति चीन ने लद्दाख में पैदा की है, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार इस बारे में बात तक नहीं करना चाहती. राहुल गांधी ने कहा कि रूसी यूक्रेन से कहते हैं कि हम आपकी क्षेत्रीय अखंडता को नहीं स्वीकारते हैं, हम यह मानने से इनकार करते हैं कि दो जिले तुम्हारे हैं. हम उन दो जिलों में हमले करने जा रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित कर सकें कि तुम उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) से गठजोड़ तोड़ दो. गांधी ने कहा कि पुतिन यही कर रहे हैं. पुतिन कह रहे हैं कि मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं कि तुम अमेरिका के साथ गठजोड़ करो. मैं तुम पर हमला करूंगा. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि  यूक्रेन में जो हो रहा है और लद्दाख में जो हो रहा है, उनकी तुलना करिये.


ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Remark: राहुल गांधी के केरोसिन वाले बयान पर भड़की बीजेपी, कहा- कांग्रेस 1984 से लेकर अब तक मिट्टी का तेल छिड़क रही है


ये भी पढ़ें: BJP on Rahul Gandhi: लद्दाख और डोकलाम को लेकर राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी का पलटवार, नकवी बोले - 'गेट वेल सून'