नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा है कि एकजुट होकर पार्टी के हित में कार्य करना सभी का कर्तव्य है. कांग्रेस संगठन में ऊपर से नीचे तक बदलाव करने की मांग करते हुए हाल ही में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले 23 नेताओं में थरूर भी शामिल थे. हालांकि, इस पत्र के मीडिया में सामने आने के बाद से थरूर ने अब तक चुप्पी साध रखी थी.

Continues below advertisement

शशि थरूर ने क्या कहा है?

शशि थरूर ने ट्वीट किया, ' मैं कांग्रेस में हाल की घटनाओं पर चार दिनों से चुप था क्योंकि जब एक बार कांग्रेस अध्यक्ष ने कह दिया कि यह अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है, तो हम सभी का कर्तव्य है कि हम साथ मिल कर पार्टी के हित में काम करें.' उन्होंने कहा, ' मैं अपने सभी साथियों से इस सिद्धांत को बरकरार रखने और बहस को समाप्त करने का अनुरोध करता हूं.'

Continues below advertisement

सोनिया को पत्र लिखने पर हुआ था बड़ा विवाद गौरतलब है कि सिब्बल, तिवारी और प्रसाद उन 23 नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने कांग्रेस के संगठन में व्यापक बदलाव, सामूहिक नेतृत्व और पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग को लेकर हाल ही में सोनिया गांधी को पत्र लिखा था. इसको लेकर बड़ा विवाद खड़ा हुआ था. यह भी पढ़ें- संसद में वेंकैया नायडू ने कराया मॉक ड्रिल, सांसदों की जगह बैठे राज्यसभा सचिवालय के कर्मचारी और अधिकारी दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.46 करोड़ के पार, पिछले 24 घंटों में करीब 6 हजार लोगों की गई जान