Dussehra LIVE Updates: देशभर में मनाया जा रहा है सत्य की असत्य पर जीत का पर्व दशहरा, राजनाथ ने DRDO में की शस्त्र पूजा

Dussehra LIVE Updates: आज पूरा देश सत्य की असत्य पर जीता का महापर्व दशहरा मना रहा है. सुबह को घरों में दशहरे का पूजन किया गया वहीं शाम को विभिन्न रामलीला के समापन के साथ रावण दहन का कार्यक्रम होगा.

एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क Last Updated: 15 Oct 2021 12:29 PM

बैकग्राउंड

Dussehra LIVE Updates: आज पूरा देश सत्य की असत्य पर जीता का महापर्व दशहरा मना रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित...More

रक्षा मंत्री राजनाथ ने DRDO में की शस्त्र पूजा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज विजयदशमी के पावन पर्व के मौके पर आज नई दिल्ली में डीआरडीओ परिसर में 'शस्त्र पूजा' की. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि कोई भी सुधार, एक सतत प्रक्रिया है जो समय के साथ लगातार चलता रहता है. सुधार कोई  गंतव्य न होकर एक सफ़र है, जिसे हम अपने, अपने समाज और राष्ट्र के हित में तय करते हैं. इस पर्व के हर वर्ष मनाए जाने के पीछे यही उद्देश्य रहता है. आज, उसी सुधारात्मक परिवर्तन के क्रम में 7 नई DPSUs (MIL, AVANI, AWE, TCL, YIL, IOL, GIL) को राष्ट्र को समर्पित किया जा रहा है. अपने नए उद्देश्यों को पाने के लिए ऐसे सुधार का इससे अच्छा अवसर शायद ही कोई और हो सकता था.