नई दिल्ली: देश भर में आज बुराई पर अच्छाई का प्रतीक त्योहार दशहरा मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक दशहरा को विजयदशमी के नाम से भी जाना जाता है. यह त्योहार अश्विन माह में शुक्ल पक्ष के दसवें दिन (दशमी) मनाया जाता है. हर साल की तरह दिल्ली के रामलीला मैदान में रावण वध कार्यक्रम के दौरान कई वीवीआई मेहमान पहुंचेंगे. इन मेहमानों में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हैं.



                              LIVE UPDATES


07:10PM: हरियाणा के पंचकुला में रावण का 210 फीट लंबा पुतला जलाया गया.



07:10PM: बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयदशमी राजस्थान में भी हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया.शहर में रावण के पुतलों की मंडी में खासी भीड़ देखी गई. राजधानी जयपुर में आज शाम आदर्शनगर, क्षिप्रा पथ, मानसरोवर, प्रतापनगर में 50 फुट तक उंचाई वाले रावण के पुतलों का दहन किया जा रहा है.


06:20PM: देहरादून में भी हुआ रावण का पुतला दहन.



06.12 PM: रामलीला मैदान में हुआ रावण का पुतला दहन.



06.10 PM: रामलीला मैदान में कुंभकरण का पुतला दहन किया गया.



05.46 PM: रामलीला मैदान में पीएम मोदी ने राम और लक्ष्मण को तिलक लगाया.



05.43 PM: पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जलाया दीप. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी साथ में हैं मौजूद.



05.36 PM: पीएम मोदी के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी रामलीला मैदान पहुंच चुके हैं.



05.30 PM: दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, जल्द ही होगा रावण दहन.



05.10 PM:  लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिरकत करेंगे. सभी अतिथि शाम करीब 5.15 बजे पहुंचेंगे और 5.45 बजे रावण दहन होगा.


नव धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा आय़ोजित रावण दहन कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और डॉ. मनमोहन सिंह शिरकत करेंगे. शाम 6 बजे से आसपास पहुंचेंगे और शाम 7 बजे रावण दहन होगा


05.00 PM: श्री धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा आय़ोजित रावण दहन कार्यक्रम में चीफ जस्चिस रंजन गोगोई और मनमोहन सिंह शिरकत करेंगे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इंद्रप्रस्थ स्थित उत्सव ग्राउंड में रावण दहन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. केजरीवाल शाम 6.30 बजे तक पहुचेंगे और शाम 7 बजे के करीब रावण दहन होगा.


यूनेस्को से सम्मानित है उत्तराखंड की रामलीला


उत्तराखंड के कुमाऊं में रामलीला का मंचन, कथा गाते हुए किया जाता है. कुमाऊं में रामलीला को पेश करने का ये तरीका प्रख्यात नर्तक उदय शंकर ने दिया था और इसे उनके बाद मोहन उप्रेती और बिजेंद्र लाल शाह ने और भी ज्यादा प्रसिद्धि दिलाई. इस रामलीला को ‘अल्मोड़ा’ और ‘कुमाऊं शैली’ की रामलीला के नाम से भी जाना जाता है. रामलीला की इस शैली को साल 2008 में यूनेस्को ने काफी सराहा था और इस कला को विशेष दर्जा भी दिया था.


इस वजह से मनाया जाता है दशहरा


माना जाता है कि इस दिन भगवान श्री राम ने लंका में 9 दिनों तक लगातार चले युद्ध के बाद अंहकारी रावण को मार गिराया था और माता सीता को उसकी कैद से मुक्त करवाया था. वहीं इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का संहार भी किया था इसलिए भी इसे विजयदशमी के रुप में मनाया जाता है.