Aryan Khan Drugs Case: क्रूज ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को खुलासा किया कि आरोपी महिला ने सैनिटरी नैपकिन में ड्रग्स छिपाकर जहाज पर ले गई थी. इस मामले में एंटी ड्रग्स एजेंसी ने फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री को भी तलब किया है उन्हें 11 अक्टूबर को एजेंसी के सामने पेश होने का नोटिस दिया गया है. NCB ने शनिवार को अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्राइवर से भी पूछताछ की, उसे मुंबई तट से ड्रग सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. 


मुंबई के एक मजिस्ट्रेट अदालत ने गुरुवार को आर्यन खान समेत 7 अन्य लोगों  को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आर्यन खान की पैरवी कर रहे वकील सतीश मानेशिंदे ने इससे पहले कोर्ट में कहा था, 'आर्यन खान को क्रूज पार्टी के लिए आमंत्रित किया था हालांकि उनके पास बोर्डिंग पास नहीं था. न ही जहाज पर उनके लिए कोई सीट और केबिन था. दूसरी बात यह कि गिरफ्तारी के वक्त उनके पास से कुछ भी नहीं मिला. आर्यन खान को केवल चैट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.'  


दरअसल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 2 अक्टूबर को समुद्र के रास्ते मुंबई से गोवा जा रही कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर छापेमारी की थी. जहां पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कई लोग रेव पार्टी कर रहे थे. इस पार्टी में शामिल सभी लोगों ने भारी मात्रा में ड्रग्स ली थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने आर्यन खान समेत कुल आठ लोगों को हिरासत में लिया था.  


यह भी पढ़ें


IT मंत्रालय से जुड़ी संसदीय समिति के अध्यक्ष बने रहेंगे थरूर, बीजेपी सदस्यों ने हटाने के लिए लिखी थी चिट्ठी  


Bigg Boss 15: बाथरूम का लॉक तोड़ने पर Pratik Sehjpal पर भड़के Salman Khan, सपोर्ट में उतरी Shefali तो Hiten ने एक्टर को लेकर कह दी ये बड़ी बात