DRDO Drone Crash: रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) का बनाया गया एक मानव रहित विमान (UAV) तकनीकी खराबी आने के बाद क्रैश हो गया. कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के एक गांव में इस यूएवी की क्रैश लैंडिंग हुई. हालांकि राहत की बात ये रही कि इस हादसे में कोई भी घायल या हताहत नहीं हुआ, क्योंकि ये ड्रोन खाली मैदान में जाकर क्रैश हुआ था. इस मामले की जानकारी तुरंत अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू हुई. 


खेतों में जाकर गिरा यूएवी
इस हादसे को लेकर डीआरडीओ ने कहा कि तकनीकी गड़बड़ियों की जांच की जा रही है, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. डीआरडीओ से जुड़े अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि ये मानव रहित विमान- तापस 07 ए-14, कर्नाटक के हिरियूर तालुक स्थित वड्डिकेरे गांव के बाहर खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. जिसकी कई तस्वीरें भी सामने आईं. 


DRDO ने दी जानकारी
इस हादसे को लेकर डीआरडीओ की तरफ से एक्स (पहले ट्विटर) पर जानकारी भी दी गई. जिसमें बताया गया, ‘‘ये घटना उस वक्त हुई जब डीआरडीओ का ये यूएवी टेस्टिंग फ्लाइट पर था. यूएवी तापस ने सुबह (रविवार 21 अगस्त) कर्नाटक के एटीआर चैलकेरे से परीक्षण के लिये उड़ान भरी थी. तकनीकी कारणों का पता लगाया जा रहा है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.’’ 


क्रैश के बाद कई टुकड़ों में बंटा यूएवी
जैसे ही डीआरडीओ का ये यूएवी खेत में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरा, इसके साथ तेज आवाज आई... जिसके चलते आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की ही तरफ से अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि क्रैश के बाद इस यूएवी के कई टुकड़े हो गए और पुर्जे काफी दूर तक बिखर गए थे. क्रैश के बाद जो वीडियो सामने आया है, उसमें दिख रहा है कि ग्रामीण यूएवी के टुकड़ों के नजदीक जाकर उन्हें छू रहे हैं, हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को इससे दूर किया और बाद में मलबे को उठा लिया गया. 


(इनपुट- भाषा से भी)



ये भी पढ़ें: INDIA Alliance Logo: मुंबई बैठक में 'इंडिया' गठबंधन को मिलेगा नया लोगो! बढ़ सकते हैं कुनबे में नए दल