जम्मू-कश्मीर:अमरनाथ यात्रा 2020 पर संशय बरकरार, देखें-बाबा बर्फानी की ताजा और खास तस्वीरें
यह तस्वीरें पंजतरणी और शेषनाग में ली गई हैं. इस साल की अमरनाथ यात्रा 23 जून से शुरू हो रही है और 3 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन समाप्त होनी है. लेकिन अप्रैल 23 को श्राइन बोर्ड ने इस साल की यात्रा के शुरू होने पर ही सवाल उठा दिए थे. पिछले साल भी धारा 370 के हटाये जाने पर यात्रा को आधे से ही रोक दिया गया था.
अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारियां अभी शुरू भी नहीं हुई हैं. इस बार पिछले साल के मुकाबले कई गुना ज्यादा बर्फबारी हुई है और अभी भी पूरे रास्ते पर दस से बीस फ़ीट बर्फ मौजूद है.
कोरोना के चलते अभी तक यात्रा को शुरू करने पर कोई भी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. लेकिन हालात को देखते हुए इस बार यात्रा नहीं होने की पूरी आशंका है.
आम तौर पर यात्रा के लिए तैयारियां अप्रैल के महीने से ही शुरू होती थी और रास्ते पर बर्फ हटाने का काम चालू हो जाता था. लेकिन इस बार अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है.
श्रीनगर: कोरोना वायरस से फैली महामारी के बीच लॉकडाउन जारी है. इसी बीच अभी आधिकारिक तौर पर अमरनाथ यात्रा 2020 के शुरू होने में करीब 1 महीने का समय बाकी है. लेकिन कुछ लोग पहले ही पवित्र गुफा तक जाने में कामयाब हो चुके हैं और उन लोगों ने उसकी फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की है.