घरेलू गैस और पेट्रोल-डीजल के बाद अब पीएनजी की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है. घरेलू पीएनजी में अब 1 रुपये प्रति एससीएम की बढ़ोतरी की गई है. राजधानी दिल्ली में ये बढ़ी हुई कीमतें 24 मार्च से लागू हो जाएंगीं. आईजीएल की तरफ से ये जानकारी दी गई है. 


घरेलू पीएनजी में अब 1 रुपये प्रति एससीएम की बढ़ोतरी होने के बाद अब दिल्ली में पीएनजी का दाम 36.61/SCM हो गया है. जहां पिछले दो दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं, वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में भी जमकर बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में अब पीएनजी के दाम बढ़ना आम जनता की जेब के लिए एक बड़ा झटका है. इससे लाखों लोगों पर असर पड़ेगा.