उत्तर प्रदेश के रामपुर के नवाब खानदान की संपत्ति का मूल्यांकन व सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है. शाही खानदान की हजारों करोड़ की संपत्ति के बंटवारे को लेकर 45 साल लंबी कानूनी लड़ाई चली. साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया जिसके बाद यह संपत्ति स्वर्गीय मुर्तजा अली खां की बेटी निखत बी, बेटे मुराद मियां व दूसरे पक्ष के स्वर्गीय मिक्की मियां की पत्नी सांसद बेगम नूरबानो, उनके बेटे नेवे मिया और बेटियों सहित कुल 16 दावेदारों में बांटी जानी है.


16 वारिसों में होगा संपत्ति का बंटवारा


शाही परिवार की संपत्ति के सर्वे और मूल्यांकन में कुल संपत्ति 26 सौ करोड़ से ज्यादा की आंकी गई है. इस संपत्ति का बंटवारा अब शरीयत के हिसाब से जिला जज द्वारा कराया जाएगा और इस प्रक्रिया को दिसंबर 2020 तक पूरा तक लिया जाएगा. रामपुर के शाही खानदान की संपत्ति को लेकर पहले 18 वारिसों ने दावा जताया था. लेकिन इनमें से दो की मौत हो चुकी है और इनका कोई वारिस भी नही हैं. ऐसे में संपत्ति का बंटवारा 16 लोगों में ही किया जाएगा. नवाब की संपत्ति में खासबाग कोठी, बेनजीर बाग, नवाब रेलवे स्टेशन, सरकारी कुंडा और शाहबाद के लखी बाग आदि संपत्तियां हैं. इनके अलावा गहने और शस्त्र भी हैं.


आज के हिसाब से नवाब की संपत्ति की कीमत


शाही खानदान की अचल संपत्तियों के सर्वे और मूल्यांकन के मुताबिक खासबाग पैलेस 350 एकड़ जमीन में है, बनेजीर कोठी और बाग 100 एकड़ जमीन पर है, वहीं शाहबाद कैसल 250 एकड़, कुंडा बाग 1200 स्कवायर मीटर व नवाब का निजी रेलवे स्टेशन 19,000 स्कवायर मीटर में बना हुआ है. नवाब की संपत्ति की कीमत आज के हिसाब से 2600 करोड़ से ज्यादा की आंकी गई है. इनमें खासबाग पैलेस की कीमत 14 अरब 8 करोड़ 55 लाख 500 रुपेय है, बेनजीर बाग की कीमत 2 अरब 99 करोड़ 22 लाख 79 हजार 776 रुपये है. नवाब रेलवे स्टेशन की कीमत एक अरब 13 करोड़ 88 हजार रुपेय है तो वही कुंडा जमीन, बाग आदि 19 करोड़ 21 लाख 89 हजार 441 रुपये है. इसके अलवा, चल संपत्तियों में कई विंटेज कारें, ट्रक, सिंहासन, सोने से जड़ित सिगरेट केस, मूर्तियां, कालीन और कई बेशकीमती चीजें शामिल हैं, जिनकी कीमत आज के हिसाब से 64.50 करोड़ आंकी गई है. इस प्रकार रामपुर नवाब की कुल संपत्ति 26 अरब 25 करोड़ 89 लाख 71 हजार 321 रुपये की आंकी गई है.


ये भी पढ़ें


किसान आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो की सेवाओं में हुआ बदलाव, इन रूट्स पर बंद रहेगी सेवा


देश में बालिग लड़का-लड़की को शादी करने के लिए मिले हैं ये अधिकार, जानिए