नई दिल्ली: DMK सांसद दयानिधि मारन इंडीगो फ्लाइट से नई दिल्ली से चेन्नई जा रहे थे तब उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि उनका यह सफर काफी खास रहने वाला है. दरअसल वह प्लेन में अपने पायलेट को देखकर चौंक गए. उन्हें यकीन नहीं हुआ कि यह पायलट कोई और नहीं बल्कि बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी हैं. मारन ने इसे यादगार उड़ान बताया. 


मारन ने दिलस्चप सफर के अनुभव को ट्विटर पर शेयर किया है. वह लिखते हैं, 'मैं संसदीय समिति की बैठक में शामिल होने के बाद दिल्ली से चेन्नई जाने के लिए इंडिगो की फ्लाइट में सवार हुआ. मैं पहली कतार में शामिल था और क्रू ने ऐलान किया कि बोर्डिंग कंपलीट हो चुकी है. तभी कैप्टन के ड्रेस में एक शख्स ने पूछा- तो आप भी इस फ्लाइट में सफर कर रहे हैं.'


 






मारन ने आगे लिखा, 'मैंने अपना सिर हिलाया लेकिन पहचान नहीं पाया कि यह कौन हैं. उन्होंने मुझे देखा और उनकी आंखें मास्क के पीछे से मुस्कुराहट का आभास दे रही थीं. तब उन्होंने कहा- तो आप मुझे नहीं पहचानते! मुझे तब पता चला कि यह कोई और नहीं बल्कि मेरे साथी, वरिष्ठ सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी थे जो मेरे बहुत ही अच्छे दोस्त हैं.'


ट्विटर पर मारन लिखते हैं, “सिर्फ 2 घंटे पहले वह और मैं एस्टिमेट्स कमिटी की गहन चर्चा में शामिल थे और अब मुझे उन्हें एक सांसद से कैप्टन की भूमिका में देखकर अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा था.' उन्होंने लिखा, 'मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि मैं उस उड़ान में था जिसके कैप्टन मेरे अच्छे दोस्त और सहकर्मी हैं. जब मेरे पिताजी केंद्र में वाणिज्य मंत्री थे तब रूडी जी राज्य मंत्री भी थे.' बता दें राजीव प्रताप रूडी बिहार की छपरा सीट से बीजेपी के सांसद हैं. वह नागरिक उड्डयन मंत्री भी रह चुके हैं और कमर्शल पायलट भी हैं. 


यह भी पढ़ें:


काशी दौरे से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी अहम जानकारियां, इस बात को लेकर जताई खुशी 


नंदीग्राम चुनाव रिजल्ट केस: ममता बनर्जी की याचिका के खिलाफ शुभेंदु अधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट का किया रुख, की ये मांग