DK Shivkumar Might Join BJP: कर्नाटक की राजनीति में हलचल नजर आ रही है. भारतीय जनता पार्टी ने दावा कर दिया है कर्नाटक कांग्रेस में कई नेता एकनाथ शिंदे की भूमिका निभा सकते हैं, जिसमें उपमुख्यमंत्री डीके शिवाकुमार भी शामिल है.
डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार कोयंबटूर में ईशा फाउंडेशन के महाशिवरात्रि कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जिसके बाद कर्नाटक विपक्ष के नेता आर अशोक का यह बयान सामने आया. महाशिवरात्रि के इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. इतना ही नहीं बीजेपी ने यह भी कहा है कि कांग्रेस में अंदरूनी कलह चल रही है.
कब जॉइन करेंगे भाजपा?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार (27 फरवरी, 2025) को कर्नाटक में विपक्षी नेता और अशोक ने कहा कि वह पहले ही कह चुके हैं कि कांग्रेस सरकार का नेतृत्व बदल जाएगा और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की जगह डीके शिवाकुमार आ जाएंगे. बड़ा दावा करते हुए आर अशोक ने कहा कि डीके शिवकुमार ने बदलाव के लिए मुहूर्त भी निकाल लिया है और वह 16 नवंबर, 2025 का है.
महाशिवरात्रि के दिन अमित शाह के साथ दिखे
दावा करते हुए आर अशोक ने कहा कि डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भाजपा के साथ गठबंधन करेंगे और कांग्रेस को गिरा सकते हैं, लेकिन यह कांग्रेस के भीतर का मामला है. कांग्रेस वाले ही जाने की वे डिप्टी सीएम पर कार्रवाई करना चाहते हैं या नहीं, क्योंकि वह महाकुंभ में स्नान करने भी पहुंचे थे और शिवरात्रि के कार्यक्रम में भी पहुंचे थे, जहां वे अमित शाह के साथ एक ही फ्रेम में नजर आए. वहीं कर्नाटक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीए विजयेंद्र का कहना है कि पार्टी में अंदरूनी कलह के चलते सभी डिप्टी सीएम पर निशाना साध रहे हैं.
हिंदू धर्म के प्रति अपनी आस्था दोहराई
हालांकि, डिप्टी सीएम ने इन दावों को गलत बताया है. भाजपा जॉइन करने की किसी भी अटकलों को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि भाजपा दुष्प्रचार कर रही है. वह बोले कि वह जन्म से कांग्रेसी हैं और 2028 में होने वाले चुनावों में कांग्रेस की जीत दिलाएंगे. इसके पहले भी डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने हिंदू धर्म के प्रति अपनी आस्था दोहराते हुए कहा था कि वह जन्म से हिंदू हैं और मरते दम तक हिंदू ही रहेंगे.
यह भी पढ़ें- 'भीख नहीं मांग रहे हम', राष्ट्रपति-पीएम से नहीं मिला समय तो भड़के आरजी कर पीड़िता के माता-पिता