नई दिल्लीः देशभर में चल रहे किसान आंदोलन को राजनीति, फिल्म और खेल जगत से भी समर्थन मिल रहा है. पिछले दिनों अकाली दल के नेता और पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ने राष्ट्रपति से मिलकर अपना पद्म विभूषण सम्मान लौटा दिया था. इसके अलावा करीब 30 खिलाड़ी अपने अवॉर्ड वापस करने के लिए तैयार हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री और बीजेपी नेता कमल पटेल ने विवादित बयान दिया है. उनसे जब अवॉर्ड वापसी को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने अवॉर्ड मिलने वालों पर देश के खिलाफ बयानबाजी करने का आरोप लगा दिया.


कमल पटेल ने मीडिया से कहा, “पहले भी अवॉर्ड वापस हुए थे. ये जितने भी अवॉर्डी हैं, उन्हें अवॉर्ड कैसे मिले. भारत माता को गाली दो, देश के टुकड़े करो. क्या उनको अवॉर्ड मिलते हैं. ये तथाकथित बुद्धिजीवी, ये तथाकथित अवॉर्डी देशभक्त नहीं हैं.” इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि, “किसानों की मांग है कि बिल वापस लो. हम क्यों बिल वापस लेंगे. लोकतंत्र में सबसे बड़ी शक्ति जनता है और जनता के चुने हुए जन प्रतिनिधियों ने संसद से बिल पास किया है.”





देशभर में किसान कृषि कानूनों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और 8 दिसंबर को उन्होंने भारत बंद का ऐलान किया है. कई राजनीतिक पार्टियों ने भी इस बंद का समर्थन किया है. इससे पहले किसानों और केंद्र सरकार के बीच कई चरणों की वार्ता हो चुकी है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है. सरकार लगातार इस मामले को लेकर हाइ लेवल मीटिंग कर रही है.