नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली इकाई के संयोजक दिलीप पांडे ने आज निगम चुनाव में पार्टी की करारी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुये अपने पद से इस्तीफा दे दिया. पांडे ने ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी देते हुये लिखा कि ‘‘मैंने आप के दिल्ली संयोजक पद से इस्तीफा दे दिया है और इसकी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को देते हुये यह जिम्मेदारी किसी और को सौंपने का अनुरोध किया है.’’ पांडे को बतौर प्रदेश संयोजक नगर निगम चुनाव के प्रचार अभियान और इसकी रणनीति की दिल्ली के प्रभारी आशीष तलवार के साथ साझा जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. चुनाव परिणाम आने से दो दिन पहले ही पांडे ने चुनाव परिणाम में धांधली की आशंका जताते हुये कहा था कि एक्जिट पोल में बीजेपी की जीत की संभावनाएं जताकर इसका आधार तैयार किया जा रहा है.